नई दिल्ली। फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने इसी साल लोकप्रिय मोबाइल फोन Nokia 3310 का नया अवतार पेश किया था। यह फोन सिर्फ 2G नेटवर्क को ही सपोर्ट करता है। हालांकि, अब HMD Global ने Nokia 3310 का नया 3G वैरिएंट भी लॉन्च कर दिया है। फिलहाल, इसे ऑस्ट्रलिया के बाजार में लॉन्च किया गया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Micromax लेकर आई नए Nokia 3310 का क्लोन, एक जैसे हैं फीचर्स और कीमत आधी
Nokia 3310 3G की बिक्री ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 89.95 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 4,600 रुपए) में शुरू होगी। और यह ऑप्टस व वोडाफोन मोबाइल कैरियर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 3G की बदौलत यूजर अब ज्यादा तेज मोबाइल डाटा स्पीड का मजा उठा सकेंगे।
Nokia 3310 3G की बैटरी 1200 mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह 3G नेटवर्क पर 6.5 घंटे के टॉक टाइम और 27 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। वहीं 40 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम और 35 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है।
यह भी पढ़ें : फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ नोकिया 3310 जैसा दिखने वाला ‘डारगो 3310’, कीमत 799 रुपए
इसमें आपको रेगुलर माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा, यानी पिन चार्जर की छुट्टी हो गई है। Nokia 3310 3G में कंपनी का लोकप्रिय स्नेक गेम भी मिलेगा। स्नेक गेम को कलर स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। Nokia 3310 3G में एलईडी फ्लैश के साथ 2MP का रियर कैमरा है। इसमें 2.4 इंच का QVGA डिसप्ले है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
Latest Business News