HMD Global ने भारत में लॉन्च किया 4100 mAh की बैटरी से लैस Nokia 2 स्मार्टफोन, कीमत है 7,500 रुपए
HMD Global ने Nokia 7 की जगह अपने Nokia 2 स्मार्टफोन को लॉन्च करके सबको हतप्रभ कर दिया है। Nokia 2 की कीमत लगभग 7,500 रुपए है।
नई दिल्ली। कयास लगाए जा रहे थे कि HMD Global आज एक इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7 लॉन्च करने वाली है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। HMD Global ने Nokia 7 की जगह अपने Nokia 2 स्मार्टफोन को लॉन्च करके सबको हतप्रभ कर दिया है। इस स्मार्टफोन यानी Nokia 2 की अगर चर्चा करें तो अपनी 99 यूरो (लगभग 7,500 रुपए) की कीमत के साथ यह HMD Global के पोर्टफोलियो में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।
आपको बता दें कि Nokia 2 को सबसे पहले देखने वाले देश के रूप में भारत सबसे पहले स्थान पर आ गया है, अर्थात् Nokia 2 को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया है। Nokia 2 स्मार्टफोन की कीमत 7,500 रुपए है और इसे नवंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
Meet the new #Nokia2 with a 2-day battery life for long-lasting fun. #LiveMoreDoMore #Nokiamobile https://t.co/L7onp7dblP pic.twitter.com/NLCWFdwZE2
— Nokia Mobile (@nokiamobile) October 31, 2017
Nokia 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nokia 2 की बॉडी एल्युमीनियम की है, साथ ही इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित किया गया है। Nokia 2 स्मार्टफोन में 5-इंच की HD LTPS 1280×720 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली डिसप्ले दी गई है, और इसमें क्वालकॉम का एंट्री-लेवल स्नेपड्रैगन 212 प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1GB की रैम के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। Nokia 2 में मौजूद 8GB की इंटरनल स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं, तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसे बढ़ा भी सकते हैं।
Nokia 2 का कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Nokia 2 स्मार्टफोन में एक 8-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4100 mAh की है। साथ ही कंपनी के अनुसार स्मार्टफोन को दो दिन तक अच्छे से काम करने में मदद करती है।
Nokia डुअल कार्ड स्लॉट दिए गए हैं और यह 4G LTE को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट भी है। इसके अलावा स्मार्टफोन नियर स्टॉक एंड्राइड, एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर काम करता है। HMD Global ने इस बात का वादा किया है कि इसे जल्द ही सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। इसके अलावा नोकिया 2 इस सेगमेंट में ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो गूगल असिस्टेंट से लैस है और यह भारतीय भाषाओँ को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें : गाड़ी में तेल भरवाने पर मिल रहा है 100% कैशबैक, Paytm का है ऑफर
यह भी पढ़ें : नवंबर में 3 से 5 फीसदी महंगे हो सकते हैं फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन, GST नहीं बल्कि ये है वजह