A
Hindi News पैसा गैजेट अब हाइक मेंसेजर का पर्सनल कंप्यूटर पर भी कर सकेंगे उपयोग

अब हाइक मेंसेजर का पर्सनल कंप्यूटर पर भी कर सकेंगे उपयोग

घरेलू मैसेजिंग एप हाइक स्टिकर चैट ने गुरुवार को अपना वेब संस्करण पेश किया। इससे उसके उपयोगकर्ता अब मोबाइल के साथ-साथ पर्सनल कंप्यूटर पर भी इसकी चैट सेवा का उपयोग कर सकेंगे।

hike messaging app । representative images- India TV Paisa hike messaging app । representative images

नयी दिल्ली। घरेलू मैसेजिंग एप हाइक स्टिकर चैट ने गुरुवार को अपना वेब संस्करण पेश किया। इससे उसके उपयोगकर्ता अब मोबाइल के साथ-साथ पर्सनल कंप्यूटर पर भी इसकी चैट सेवा का उपयोग कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि उसके साप्ताहिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 10 लाख से अधिक हो गयी है। 

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कविन भारती मित्तल ने कहा कि हाइक स्टिकर चैट के साप्ताहिक सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 10 लाख को पार कर चुकी है। अब हम अपनी एप को विभिन्न मंचों पर उपलब्ध करा रहे हैं। हमने हाइक को वेब पर उपलब्ध कराया है। लोग इस एप का उपयोग उनका मोबाइल बंद (स्विच ऑफ) होने की स्थिति में भी कंप्यूटर पर कर सकते हैं। कंपनी ने उपयोक्ताओं के डाटा का स्वत: बैकअप बनाया जाना भी शुरू किया है। 

Latest Business News