A
Hindi News पैसा गैजेट Value Buying: कम कीमत पर मिलेेंगे महंगे स्‍मार्टफोन के फीचर्स, ये हैं 5,000 रुपए से सस्‍ते 5 मोबाइल फोन

Value Buying: कम कीमत पर मिलेेंगे महंगे स्‍मार्टफोन के फीचर्स, ये हैं 5,000 रुपए से सस्‍ते 5 मोबाइल फोन

स्‍मार्टफोन टेक्‍नोलॉजी आए दिन बदल रही है जिस वजह से इनकी कीमत भी घटती जा रही है। 15 से 20 हजार रुपए के फोन वाले फीचर्स 5000 रुपए से भी कम में मिल रही हैं।

Value Buying: कम कीमत पर मिलेेंगे महंगे स्‍मार्टफोन के फीचर्स, ये हैं 5,000 रुपए से सस्‍ते 5 मोबाइल फोन- India TV Paisa Value Buying: कम कीमत पर मिलेेंगे महंगे स्‍मार्टफोन के फीचर्स, ये हैं 5,000 रुपए से सस्‍ते 5 मोबाइल फोन

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन टेक्‍नोलॉजी जितनी तेजी से बदलाव हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से इनकी कीमत भी कम हो रही है। मार्केट में जबर्दस्‍त कॉम्‍पटीशन के चलते मोबाइल कंपनियां भी नई से नई तकनीक को सस्‍ते और अफोर्डेबल स्‍मार्टफोन में भी उपलब्‍ध करा रही हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों पहले 15 से 20 हजार रुपए के फोन में मिलने वाले स्‍पेसिफिकेशन आज 5000 रुपए से सस्‍ते फोन में भी उपलब्‍ध है। इसका सीधा फायदा कस्‍टमर्स को मिल रहा है। इंडिया टीवी पैसा की गैजेट टीम आज मार्केट में उपलब्‍ध ऐसे ही स्‍मार्टफोन लेकर आई है, जिनमें फीचर्स तो हाइएंड फोन वाले हैं लेकिन इनकी कीमत 5000 रुपए से भी कम है।

यह भी पढ़ें- Very Helpful: बैलेंस जीरो होने के बाद भी कर सकते हैं फैमिली और फ्रेंड से कॉन्टेक्ट, ये टिप्‍स होंगे मददगार

8 एमपी कैमरे के साथ माइक्रोमैक्‍स कैनवास स्‍पार्क

फोटोग्राफी लवर्स के लिए माइक्रोमैक्‍स का यह सस्‍ता बेहद खास है। सिर्फ 4999 रुपए में मिलने वाले इस स्‍मार्टफोन में कंपनी ने 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया है। इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्‍सल का है। माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क में एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। जिस तरह महंगे स्मार्टफोन्स में प्रोटेक्शन दिया रहता है माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। डुअल सिम मेमोरी वाला नया कैनवास स्पार्क में मेमोरी कार्ड की मदद से 32 GB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। इस फोन में 2000 mAh बैटरी है जिसके टॉक टाइम और स्टैंडबाय टाइम के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इस फोन में 4.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 1.3 GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है और 1 GB रैम दी गई है।

तस्वीरों में देखिए ये सभी फोन

highend smartphones below 5000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

एचडी स्‍क्रीन के साथ जोलो एरा 4जी

भारत में मोबाइल फोन तकनीक 3जी से 4जी में बदल रही है। सुपरफास्‍ट डाउनलोडिंग के लिए यूजर्स 4जी स्‍मार्टफोन को तरजीह दे रहे हैं। यही ध्‍यान में रखते हुए भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जोलो ने कम रेंज का 4जी फोन एरा 4जी को उतारा है। जिसकी कीमत 4,777 रुपए है। खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें वोएलटी सपोर्ट है। जहां आप 4जी नेटवर्क पर हाई क्वालीटी कॉल का आनंद ले सकते हैं। फोन में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। वहीं स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो इसे छोटे-मोटे खरोंच से बचाता है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और 32जीबी तक कार्ड सपोर्ट है। 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Cricket Fever: ओप्‍पो ने लॉन्‍च किया ICC World T20 स्‍पेशल एडिशन F1 स्‍मार्टफोन, कीमत 17,990 रुपए

बेहतरीन स्‍क्रीन के लिए इंटेक्स एक्वा लाइफ थ्री

वीडियो और गेमिंग के शौकीनों के लिए स्‍क्रीन की क्‍वालिटी काफी मायने रखती है। इस मामले में इंटेक्‍स एक्‍वा लाइफ थ्री बेहतरीन ऑप्‍शन है। इस फोन मे 5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें 32जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। इसका मुख्य कैमरा 5-मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में वाईफाई के साथ 3जी सपोर्ट है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

शानदार स्‍टोरेज दमदार स्‍पीड वाला सेलकॉन 2जीबी स्‍टार

कम कीमत वाले स्‍मार्टफोन में सबसे बड़ी समस्‍या स्‍टोरेज और स्‍पीड की होती है। लेकिन मोबाइल निर्माता कंपनी सेलकॉन ने इसका भी तोड़ पेश किया है। इस फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत ईकॉमर्स वेबसाइट्स पर 4,444 रुपए से लेकर 5,000 रुपए के बीच है। यह फोन सिल्‍वर और गोल्‍ड कलर्स में आता है। इस फोन में 5 एमपी का रियर और 1.3 एमपी का सेल्‍फी कैमरा दिया है। यह फोन एंड्रॉयड के वर्जन किटकैट पर काम करता है। कंपनी ने इस बजट फोन में 1500 एमएएच की बैटरी दी है।

सेल्‍फी के लिए कार्बन टाइटेनियम एस310

नया मोबाइल खरीदते वक्‍त यूथ जिस बात पर सबसे ज्‍यादा गौर करता है, वह है उसका सेल्‍फी कैमरा। अब मोबाइल कंपनियां 5000 रुपए से कम कीमत में बेस्‍ट सेल्‍फी कैमरा देने की कोशिश कर रही हैं। इस मामले में कार्बन टाइटेनियम एस310 एक बेहतरीन ऑप्‍शन है। इसमें 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसका प्राइमरी कैमरा भी 8 मेगापिक्‍सल का है। इस फोन में 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News