A
Hindi News पैसा गैजेट गैस मास्क और सर्जिकल ब्लेड के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटा, कुल 8 प्रोडक्ट प्रतिबंधित लिस्ट से बाहर

गैस मास्क और सर्जिकल ब्लेड के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटा, कुल 8 प्रोडक्ट प्रतिबंधित लिस्ट से बाहर

पिछले महीने ही सेहत से जुड़े सभी तरह के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के निर्यात पर रोक लगी थी

<p>gas masks</p>- India TV Paisa gas masks
नई दिल्ली। सरकार ने एक्सपोर्ट के लिए प्रतिबंधित लिस्ट से 8 उत्पादों को बाहर कर दिया है। इसमें कुछ खास किस्म के गैस मास्क और सर्जिकल ब्लेड शामिल हैं।  पिछले महीने ही सरकार ने सेहत से जुड़े सभी तरह के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के निर्यात पर रोक लगा दी थी, इसमें एन 95 मास्क शामिल थे। ये रोक चीन में वायरस के असर को देखते हुए लगाई गई थी। 
 
8 फरवरी को सरकार ने सर्जिकल मास्क और दस्तानों को प्रतिबंधित लिस्ट से बाहर कर दिया था। डीजीएफटी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब 8 उत्पादों को प्रतिबंध की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। इसमें सर्जिकल ब्लेड, बिना सिले जूतों के कवर, एयरमैन, फायरमैन, गोताखोरों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सांस लेने के उपकरण, जहरीले धुएं से बचाने वाला गैस मास्क शामिल हैं।
 
सरकार ने साफ किया है कि N 95 मास्क सहित बाकी सभी व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण फिलहाल प्रतिबंधित सूची में शामिल रहेंगे ।

Latest Business News