A
Hindi News पैसा गैजेट सरकार ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम को किया अधिसूचित, कंपनियों को मिलेगी टैक्स छूट

सरकार ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम को किया अधिसूचित, कंपनियों को मिलेगी टैक्स छूट

इलैक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मोबाइल फोनों के घरेलू विनिर्माण को गति देने के लिए चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम अधिसूचित किया है।

सरकार ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम को किया अधिसूचित, कंपनियों को मिलेगी टैक्स छूट- India TV Paisa सरकार ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम को किया अधिसूचित, कंपनियों को मिलेगी टैक्स छूट

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम का लक्ष्य घरेलू मोबाइल फोन विनिर्माण में ठोस वृद्धि सुनिश्चित करना है ताकि देश में सेल्युलर मोबाइल हैंडसेट विनिर्माण के वातावरण को गति दी जा सके। इसमें आगे कहा गया है कि यह कार्यक्रम मोबाइल हैंडसेट कंपनियों, उससे जुड़े उत्पाद और कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों को इस क्षेत्र में अपना निवेश नियोजित करने में सक्षम बनाएगा।

Latest Business News