नई दिल्ली। Google ने पिछले साल दिसंबर में अपने स्मार्टफोन्स Pixel और Pixel XL को एंड्रायड नूगा 7.1.1 से अपडेट कर 4G VoLTE फीचर उपलब्ध कराया था ताकि ये रिलायंस जियो के नेटवर्क पर आसानी से कॉल कर सके। अब Google वाईफाई कॉलिंग के फीचर अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स में देने जा रहा है। अमेरिका सहित कुछ ही देशों में वाईफाई कॉलिंग फीचर उपलब्ध है और भारत में यह पहली बार उपलब्ध होगा।
तस्वीरों में देखिए बेस्ट गेमिंग फोन
Gaming Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जानिए क्या है वाई-फाई कॉलिंग फीचर
वाई-फाई कॉलिंग VoLTE एचडी वॉयस कॉलिंग सुविधा जैसी ही है। हालांकि, इसमें कॉल करने के लिए मोबाइल डाटा का उपयोग करने के बजाय वाईफाई नेटवर्क का उपयोग किया जाता है। लेकिन, कॉल प्राप्त करने वाले के पास वाईफाई से कॉल करने वाले का नंबर जाता है। दूसरी तरफ, VoIP (voice over internet protocol) आधारित सेवाओं के मामले में कॉल करने वाले की आईडी कॉल रिसीव करने वाले को दिखती है। उदाहरण के तौर पर स्काइप आदि पर वाईफाई या मोबाइल डाटा का उपयोग कॉल करने पर कॉल रिसीव करने वाले को आपकी स्काइप आईडी देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें : HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए
Google इंडिया ने टि्वटर पर दी ये जानकारी
Google इंडिया ने ट्विटर के माध्यम यह जानकारी दी है कि वह रिलायंस जियो नेटवर्क पर चल रहे Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह सुविधा VoLTE सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी। हाल ही में Google ने Pixel के लिए एंड्राइड 7.1.2 नॉगट की फैक्ट्री इमेज पोस्ट की थी और जानकारी दी थी कि नए अपडेट के बाद इन दोनों डिवाइस में वाईफाई कॉलिंग फीचर की सुविधा उपलब्ध होगी। एंड्राइड 7.1.2 अपडेट में बग फिक्सिंग के बारे में भी उल्लेख किया गया है जहां एचडी वॉयस और वाईफाई कॉलिंग विकल्प गायब है। जबकि Google ने Pixel स्मार्टफोन के लिए वाईफाई कॉलिंग फीचर के आने की जानकारी को स्पष्ट किया है।
Latest Business News