नई दिल्ली। Google ने भारत में अपना पहला डिजिटल पेमेंट ऐप Tez लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए गूगल अमेजन और फ्लिपकार्ट के पेमेंट सर्विस को चुनौती देने की तैयारी में है। आपको बता दें कि Google Tez एक पेमेंट ऐप है और यह एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। Gogole Tez UPI को सपोर्ट करता है। UPI एक पेमेंट्स प्रोटोकॉल है जिसे सरकारी संस्थान NPCI द्वारा संचालित किया जाता है।
यह भी पढ़ें : स्नैपडील भी सेल के लिए उतरी, 80% तक देगी डिस्काउंट, iPhone और सैमसंग गैलेक्सी पर भारी डिस्काउंट
ऐसे काम करता है Google Tez ऐप
UPI सपोर्ट वाला Google Tez ऐप विभिन्न स्थानीय भाषाओं जैसे हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलगू को सपोर्ट करता है। Tez आपसे अपना बैंक अकाउंट नंबर डालने और उसे वेरिफाई करने के लिए कहता है। इस ऐप के इंटरफेस के जरिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक टेक्स्ट मैसेज भेज कर आसानी से बैंक अकाउंट वेरिफाई करवा सकते हैं। एक बार वेरिफाई होने पर, Google यूजर से एक UPI पिन डालने को कहता है और इसके बाद आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर ऐप में देख सकते हैं कि उनके कौन से दोस्त Tez का इस्तेमाल कर रहे हैं और फिर पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। Google ने बैकेंड प्रोसेसिंग के लिए एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है।
यह भी पढ़ें : कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों ने त्योहारी सीजन से पहले कसी कमर, फ्री गिफ्ट और छूट देकर बिक्री बढ़ाने की है योजना
Google ने बताया है कि रेडबस, पीवीआर सिनेमा, डोमिनोज पिज्जा, डिश टीवी और जेट एयरवेज Tez के लॉन्च पार्टनर हैं। Google का कहना है कि Tez ऐप के जरिए होने वाले सभी ट्रांजैक्शन को Tez शील्ड के द्वारा सुरक्षित किया जाता है ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी, हैकिंग और फर्जीवाड़े से बचा सके।
Latest Business News