Google ने लॉन्च किए पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन्स, ये हैं इस फोन के 5 बेस्ट फीचर्स
मंगलवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में Google ने पिक्सल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की बुकिंग 13 अक्टूबर से शुरू होगी।
नई दिल्ली। Google ने मंगलवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में नई जनरेशन के पिक्सल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की बुकिंग 13 अक्टूबर से शुरू होगी। यह फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर उपलबध होगा। यह ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध होंगे।साथ ही एक्सपर्ट बता रहे है कि यह नया फोन सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाएगा।
- Google के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेजिडेंट ब्रायन राकोवस्की ने पिक्सल और पिक्सल XL स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया।
- माना जा रहा है कि भारत में इनकी कीमत 57,000 रुपये से शुरू होगी।
- इस तरह ये स्मार्टफोन कीमतों के मामले में ऐपल के आईफोन्स को टक्कर देंगे।
- गूगल की इस लॉन्चिंग के साथ ही ऐपल और सैमसंग जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के साथ उसकी प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है।
गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई स्मार्टफोन के बारे में कहते हैं कि हमारा मकसद सभी के लिए एक पर्सनल गूगल बनाना है। सुन्दर ने यहां एक विडियो के जरिये बताया कि किस तरह से कंप्यूटर समझदार हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज कम्प्यूटर लगभग इंसानों जितने ही समझदार हो गए हैं।
2G इंटरनेट पर भी देख सकेंगे बिना रुकावट वीडियो, Google ने पेश किया Youtube Go एप
ये हैं फोन की खासियत
- गूगल के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
- गुगल पिक्सल में 5 इंच का 1080p का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं पिक्सल एक्स एल में 5.5 इंच का क्वड एचडी पैनल का डिस्प्ले दिया गया है।
- यह दोनों फोन एचटीसी के द्वारा बनाए गए हैं लेकिन गूगल इन दोनों फोन का डिजाइन का क्रेडिट स्वयं ले रहा है।
- दोनों पिक्सल फोन में 821 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है। वहीं ये दोनों फोन गूगल के एन्ड्रोइड सॉफ्टवेयर पर चलेगा।
गूगल का मैसेजिंग एप एलो नहीं है सुरक्षित, एडवर्ड स्नोडन ने दी यूज न करने की सलाह
तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक
how to block Gmail ID
ये 5 बेस्ट फीचर्स बनाते है इन्हें सबसे अलग
- डिस्प्ले: Pixel में 5 इंच का डिस्प्ले और 1,920×1,080 का रेजोल्यूशन होगा वहीं Pixel XL में 5.5 इंच का डिस्प्ले और 2,560×1,440 का रेजोल्यूशन होगा।
- कैमरा: दोनों फोन में 12 या 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का दावा किया जा रहा है।
- रैम: दोनों फोन में 4GB की रैम और 32GB 128GB का स्टोरेज ऑप्शन होगा।
- प्रोसेसर: दोनों का प्रोसेसर भी सेम ही होगा जो कि Qualcomm Snapdragon 820 होगा।
- कीमत: ऐसा माना जा रहा था कि इन स्मार्टफोन्स की कीमत ज्यादा होगी। हालांकि यह एप्पल के आईफोन से बेहद सस्ता है। इसकी कीमत करीब 57,000 रुपये रखी गई है।