नई दिल्ली। होली के त्योहार पर टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Google खास तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने होली के मौके पर अपने स्मार्टफोन एलजी नेक्सस 5एक्स पर 4000 रुपए की छूट की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर इस फोन के 16 जीबी और 32 जीबी वैरिएंट पर लागू होगा। डिस्काउंट के बाद 16 जीबी वैरिएंट 23,990 रुपए में और 32 जीबी वैरिएंट 27,900 रुपए में उपलब्ध होगा। “होली है” के नाम से शुरु की गई यह सेल 27 मार्च तक वैलिड है। यह छूट ऑनलाइन गूगल स्टोर पर खरीदारी करने पर ही मिलेगी।
Very Helpful: बैलेंस जीरो होने के बाद भी कर सकते हैं फैमिली और फ्रेंड से कॉन्टेक्ट, ये टिप्स होंगे मददगार
ये हैं 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन
4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलेगा Google नेक्सस
Google नेक्सस 5एक्स ई-कॉमर्स साइट्स जैसे कि फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर भी उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर नेक्सस 5एक्स का 16 जीबी वैरिएंट 24,978 रुपए में और 32 जीबी वैरिएंट 29,930 रुपए में उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर अमेजन इंडिया पर 16 जीबी वैरिएंट 23,399 रुपए में और 32 जीबी वैरिएंट 31,785 रुपए में उपलब्ध है।
Value Buying: कम कीमत पर मिलेेंगे महंगे स्मार्टफोन के फीचर्स, ये हैं 5,000 रुपए से सस्ते 5 मोबाइल फोन
Google नेक्सस 5एक्स के फाचर्स
इसके फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें 5.2 इंच का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड डिस्प्ले स्क्रीन है। यह फोन क्वॉलकॉम 64 बिट हेक्साकोर स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटो खींचने के लिए इसमें 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम दी गई है। नेक्सस 5एक्स में 2700 एमएएच पावर की बैटरी है। इसके अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। नेक्सस 5एक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।
Latest Business News