A
Hindi News पैसा गैजेट गूगल के लो लाइट कैमरा फोन पिक्‍सल-2 की शुरू हुई बिक्री, 3389 रुपए/माह की EMI पर आप खरीद सकते हैं इसे

गूगल के लो लाइट कैमरा फोन पिक्‍सल-2 की शुरू हुई बिक्री, 3389 रुपए/माह की EMI पर आप खरीद सकते हैं इसे

प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने नए स्मार्टफोन पिक्‍सल-2 की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 61,000 रुपए है।

गूगल के लो लाइट कैमरा फोन पिक्‍सल-2 की शुरू हुई बिक्री, 3389 रुपए/माह की EMI पर आप खरीद सकते हैं इसे- India TV Paisa गूगल के लो लाइट कैमरा फोन पिक्‍सल-2 की शुरू हुई बिक्री, 3389 रुपए/माह की EMI पर आप खरीद सकते हैं इसे

नई दिल्‍ली। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने अपने नए स्मार्टफोन पिक्सल-2 की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 61,000 रुपए है। कंपनी ने पिक्सल के नए संस्करण पिक्सल 2, पिक्सल 2 एक्सल को पिछले ही महीने दुनिया के सामने पेश किया था।

गूगल ने एक बयान में कहा है कि पिक्सल-2 भारत में ऑनलाइन फ्लिपकार्ट ​पर और ऑफलाइन क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्‍स समेत तमाम आउटलेट्स पर मिलेगा। पिक्‍सल-2 विभिन्न स्टोर्स पर 61,000 रुपए (64 जीबी) तथा 70,000 रुपए (128 जीबी) की कीमत पर दो संस्‍करणों में उपलब्ध होगा।

यदि आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप गूगल पिक्‍सल-2 को 3,389 रुपए प्रति माह की नो-कॉस्‍ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। नो-कॉस्‍ट ईएमआई का यह मतलब ऐसी ईएमआई से है, जिसके लिए बैंक आपसे कोई प्रोसेसिंग शुल्‍क और ब्‍याज नहीं वसूलते हैं। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदारी करने पर 8,000 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

पिक्सल-2 में पांच इंच का डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 12 एमपी कैमरा व 2700 एमएएच की बैटरी है। वहीं छह इंच डिस्प्ले वाला पिक्सल-2 एक्सएल 15 नवंबर से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। पिक्‍सल 2 एक्‍सएल की प्री-बुकिंग 14 नवंबर से शुरू होगी और इसके साथ 11,990 रुपए कीमत वाला सेनहाइजर ब्‍लूटूथ ईयरफोन फ्री मिलेगा।

Latest Business News