A
Hindi News पैसा गैजेट Gionee S6 Pro 13 जून को होगा लॉन्च, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4जीबी रैम से है लैस

Gionee S6 Pro 13 जून को होगा लॉन्च, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4जीबी रैम से है लैस

Chinese mobile company is set to launch Gionee S6 Pro on 13 June. the smartphone is equipped with fingerprint sensor and 4GB RAM

Gionee S6 Pro 13 जून को होगा लॉन्च, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4GB RAM से है लैस- India TV Paisa Gionee S6 Pro 13 जून को होगा लॉन्च, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4GB RAM से है लैस

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी जियोनी(Gionee) जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस हैंडसेट का नाम जियोनी एस6 प्रो (Gionee S6 Pro) है और इसे 13 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का लॉन्च इवेंट चीन में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरु कर दिए हैं। आप को बता दें कि जियोनी एस6 प्रो पिछले वर्ष नवंबर में चीन में लॉन्च किए गए जियोनी एस6 का अपग्रेडिड वर्जन है। भारत में एस6 को 19,999 रुपए में फरवरी में लॉन्च किया गया था।

जियोनी एस6 के फीचर्स

जियोनी एस 6 प्रो को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था। उसके तहत इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन होगा जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। फोन में 1.8 GHz का स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है और साथ ही 4 जीबी रैम है। इसमें 32/64 जीबी स्टोरेज क्षमता है। फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत में 8 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन

8 MEGAPIXEL SMARTPHONES UNDER 5K

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

माना जा रहा है कि जियोनी एस6 प्रो मेटल डिजाइन वाला फोन होगा। यह फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आएगा। फोटो खींचने के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का दावा किया गया है। इसमें 3130 एमएएच पावर की बैटरी होगी। उम्मीद की जा रही है कि चीन के बाद इस हैंडसेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Gionee का मैराथन एम5 प्लस भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,990 रुपए

यह भी पढ़ें- Flipkart पर आज से शुरू होगी YU Yunicorn की पहली फ्लैश सेल

Latest Business News