जियोनी जनवरी में लॉन्च कर सकती है एस11 स्मार्टफोन, 4 कैमरों से होगा लैस
2017 में डुअल रियर कैमरे वाले फोन की भरमार रही। लेकिन नए साल में अब 4 कैमरे वाले फोन पर सबकी निगाह होगी।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन की दुनिया तेजी से बदल रही है। 2017 में जहां डुअल रियर कैमरे वाले फोन छाए रहे, वहीं इस साल अब 4 कैमरे वाले फोन पर सबकी निगाह होगी। चीन की कंपनी जियोनी ने नवंबर में अपने घरेलू बाजार में एस11, एस11 एस, एम7 प्लस, एफ 6, एफ205 और स्टील 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें से एस11 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।
यह फोन 4 कैमरों से लैस है, यानि कि 2 फ्रंट और 2 रियर कैमरे। चीन में इस फोन को 1799 रुपए में लॉन्च किया गया था, भारत में यह कीमत करीब 17500 रुपए बैठती है। ऑनलाइन टेक्नोलॉजी मैगज़ीन टेकहुक की एक रिपोर्ट के अनुसार जिओनी S11 स्मार्टफोन को जनवरी 2018 के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालांकि जियोनी ने इसके लॉन्च की कोई सही आधिकारिक तारीख या कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो जिओनी एस11 में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल का है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जियोनी एस11 4GB रैम से लैस है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यूजर्स के पास फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाने का विकल्प दिया गया है।
जिओनी एस11 की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए चार कैमरे हैं। इसमें पीछे 16MP + 5MP के साथ डुअल रियर कैमरा सैटअप है। सेल्फी के लिए 16MP + 8MP के साथ डुअल फ्रंट कैमरा है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा पीछे दी गई है। इसमें 3410mAh की बैटरी है।