A
Hindi News पैसा गैजेट जियोनी ने लॉन्‍च किया एस10 लाइट स्‍मार्टफोन, 15,999 रुपए कीमत के साथ ये हैं बड़े ऑफर

जियोनी ने लॉन्‍च किया एस10 लाइट स्‍मार्टफोन, 15,999 रुपए कीमत के साथ ये हैं बड़े ऑफर

चाइनीज़ स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भारत में एक और फोन लॉन्‍च कर दिया है।

Gionee- India TV Paisa Gionee

नई दिल्‍ली। चाइनीज़ स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भारत में एक और फोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी का यह फोन जियोनी एस10 लाइट के नाम से बाजार में आया है। इससे पहले कंपनी जियोनी एस10 स्‍मार्टफोन को बाजार में उतार चुकी है। यह फोन खासतौर पर सेल्‍फी के शौकीनों के लिए पेश किया गया है। इसमें 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को भारतीय बाजार में 15,999 रुपए में पेश किया है। खास बात यह है कि यह फोन सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्‍टोर पर उपलब्‍ध कराया गया है। फोन की बिक्री शनिवार से शुरू हो गई है।

कंपनी ने इसे खास ऑफर के साथ पेश किया है। इसके तहत ग्राहकों को फोन की खरीद पर दो पेटीएम कैशबैक वाउचर मिलेंगे। ग्राहकों को हर कूपन पर 250 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इस वाउचर का फायदा उठाने के लिए आपको पेटीएम मॉल से 350 रुपए से अधिक की खरीद करनी होगी। इसके अलावा एक ऑफर रिलांयस जियो की ओर से भी है। यदि आप जियो कस्‍टमर हैं तो आपको हर महीने 5 जीबी अतिरिक्‍त डेटा मिलेगा। इस ऑफर का फायदा 10 महीने तक मिलेगा, ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए 309 रुपए से अधिक के प्‍लान से रिचार्ज करना होगा।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 32 जीबी की इनबिल्‍ट स्‍टोरेज दी गई है। यूजर के पास इस मौजूदा स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि फोन में 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं इसमें 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Latest Business News