A
Hindi News पैसा गैजेट Gionee ने भारतीय बाजार में पेश किया सेल्‍फी कैमरा फोन S6s, कीमत 17,999 रुपए

Gionee ने भारतीय बाजार में पेश किया सेल्‍फी कैमरा फोन S6s, कीमत 17,999 रुपए

चाइनीज कंपनी Gionee ने भारत में सेल्‍फी के शौकीनों के लिए नया स्‍मार्टफोन एस6एस लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 17999 रुपए रखी गई है।

Gionee ने भारतीय बाजार में पेश किया सेल्‍फी कैमरा फोन S6s, कीमत 17,999 रुपए- India TV Paisa Gionee ने भारतीय बाजार में पेश किया सेल्‍फी कैमरा फोन S6s, कीमत 17,999 रुपए

नई दिल्‍ली। चाइनीज कंपनी Gionee ने भारत में सेल्‍फी के शौकीनों के लिए नया स्‍मार्टफोन एस6एस लॉन्‍च कर दिया है। इसकी कीमत 17999 रुपए रखी गई है। इस फोन में फ्रंट फ्लैश दिया गया है, जिससे कम रोशनी में भी सेल्‍फी कैमरे से शानदार तस्‍वीरें आती हैं। इस फोन की बिक्री के लिए Gionee ने अमेजन इंडिया से करार किया है। यह फोन सोमवार दोपहर दो बजे से साइट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

तस्वीरों में देखिए फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

Fingerprint Scanner

  • इस फोन में हाई रिज़ॉल्यूशन वाले फ्रंट कैमरा सेंसर और फ्रंट फ्लैश दिए गए हैं।
  • यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित कंपनी के एमिगो 3.2 ओएस पर चलेगा।
  • जियोनी एस6एस में 5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस 2.5डी कर्व्ड एज डिस्प्ले है।
  • जियोनी के इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर दिया गया है।
  • इस फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में एलईडी फ्लैश और सोनी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है।
  • वहीं कंपनी के फ्लैश मॉड्यूल के साथ 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फ्रंट कैमरा है।
  • फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है।
  • जियोनी एस6एस स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इस फोन में 3150 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News