A
Hindi News पैसा गैजेट जियोनी ने पेश किया मेड इन इंडिया फोन F103 Pro, कीमत 11,999 रुपए

जियोनी ने पेश किया मेड इन इंडिया फोन F103 Pro, कीमत 11,999 रुपए

चीन की प्रमुख स्‍मार्टफोन कंपनी जियोनी ने भारतीय बाजार में अपना नया स्‍मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे F103 प्रो नाम दिया है।

जियोनी ने पेश किया मेड इन इंडिया फोन F103 Pro, कीमत 11,999 रुपए- India TV Paisa जियोनी ने पेश किया मेड इन इंडिया फोन F103 Pro, कीमत 11,999 रुपए

नई दिल्‍ली। चीन की प्रमुख स्‍मार्टफोन कंपनी जियोनी ने भारतीय बाजार में अपना नया स्‍मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे F103 प्रो नाम दिया है। जियोनी F103 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन फिलहाल सिर्फ जियोनी इंडिया की वेबसाइट के माध्‍यम से ही उपलब्‍ध है। कंपनी ने देश भर में मौजूद जियोनी स्‍टोर्स में इस फोन की उपलब्‍धता के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। इससे पहले कंपनी पिछले साल F103 स्‍मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है। यह फोन पुराने F103 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। यह भी पूरी तरह से मेड इन इंडिया फोन है।

ये हैं फोन के फीचर्स

F103 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित अमिगो 3.1यूआई से लैस है। यह डुअल-सिम फोन है, जिसमें 5 इंच का एचडी आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। इसके अलावा स्क्रीन पर 2.5डी ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6735 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है।

फोन में है 13 MP का रियर कैमरा

इसके रियर कैमरे का सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फ़ीचर से लैस है। इसमें मौजूद 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ब्यूटी फिल्टर के साथ आता है ताकि बेहतर सेल्फी लिए जा सके। जियोनी F103 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2400 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में 20 घंटे तक का टॉक टाइम और 470 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।

जियोनी ने पेश किया बजट स्‍मार्टफोन पी5 मिनी

Latest Business News