10डिजि के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ओजैर यासिन ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर में अपनी सेवा लॉन्च करने के बाद हमारी योजना देश के सभी बड़े शहरों को शामिल करने की है। मई में 11 अन्य शहरों में इसे लॉन्च करेंगे। इनमें मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, चंडीगढ़, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और इंदौर प्रमुख शहर शामिल हैं।”
ओजैर यासिन ने कहा, “पहले हम यह इनोवेटिव आईडिया लेकर आए कि सिमकार्ड भी ऑनलाइन मंगाए जा सकते हैं और अब हम दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी दो घंटे में इसे पहुंचाने की सुविधा दे रहे हैं और हमें इसके उत्साहजनक परिणाम मिले हैं।” उन्होंने कहा, “हम लोगों की सुविधा के लिए सिमकार्ड ऐक्टिवेट कराकर इसे पहुंचा रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ता को आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन ऑर्डर करते समय भेजना होगा।”
Latest Business News