A
Hindi News पैसा गैजेट New Year 2020 में Samsung लेकर आएगी नया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन, 108MP क्‍वाड कैमरा सेटअप से होगा लैस

New Year 2020 में Samsung लेकर आएगी नया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन, 108MP क्‍वाड कैमरा सेटअप से होगा लैस

आने वाले स्मार्टफोन में कुछ बाजारों के लिए एक्सीनॉस 990 का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि अधिकांश बाजारों के लिए स्नैपड्रैगन 865 का इस्तेमाल किया जाएगा।

Galaxy S20 Samsung's next flagship smartphone - India TV Paisa Galaxy S20 Samsung's next flagship smartphone

सियोल। सैमसंग अपने अगली-पीढ़ी के गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन को 11 फरवरी को सैन फ्रांसिस्‍को में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में लॉन्‍च करने की तैयारी में जुटी हुई है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दक्षिण कोरिया की टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज ने अपनी अगली गैलेक्‍सी एस फ्लैगशिप के लिए एस11 के स्‍थान पर एस20 नाम का चुनाव किया है।

आइस यूनिवर्स ने हाल ही में एक ट्विट साझा कर कहा था कि कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज के लिए एस11ई, एस11 और एस11+ नाम के स्‍थान पर एस20, एस20+ और एस20 अल्‍ट्रा का नाम इस्‍तेमाल करेगी। इसका मतलब है कि गैलेक्‍सी एस20, एस10ई का उत्‍तराधिकारी होगा और एस20+ होगा एस10 का उत्‍तराधिकारी।

स्‍पेसिफ‍िकेशंस की बात करें तो आने वाले स्‍मार्टफोन में कुछ बाजारों के लिए एक्‍सीनॉस 990 का इस्‍तेमाल किया जाएगा जबकि अधिकांश बाजारों के लिए स्‍नैपड्रैगन 865 का इस्‍तेमाल किया जाएगा। गैलेक्‍सी एस20 में 6.2 इंच स्‍क्रीन और एस20+ में 6.7 इंच की स्‍क्रीन होने का अनुमान है।

टॉप वेरिएंट गैलेक्‍सी 20 अल्‍ट्रा 6.9 इंच स्‍क्रीन के साथ आ सकता है। कैमरे की बात करें तो गैलेक्‍सी एस20 और गैलेक्‍सी एस20+ में क्‍वाड कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्‍सल का होगा जो 9-इन-1 बिनिंग मेथड से 12एमपी फोटो प्रदान करेगा।   

Latest Business News