नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग 9 अगस्त को अपने नए स्मार्टफोन के साथ ही एक स्मार्टवॉच भी लॉन्च करेगी। जेडडीनेट कोरिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग अगस्त में गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टवॉच भी लॉन्च करेगी। सैमंसग इससे पहले 2017 में गियर स्पोर्ट नाम से स्मार्टवॉच पेश कर चुकी है, इसे गियर ब्रांड के तहत लॉन्च किया गया था।
इस बार ऐसी अफवाह चल रही है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन की टाइजेन प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी। सैमसंग ने हाल ही में अपने कुछ डिवाइसों में टाइजेन प्लेटफॉर्म को स्विच किया है।
इस स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो यह गैलेक्सी वॉच गूगल वियर ओएस प्लेटफॉर्म पर रन करेगी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 और गैलेक्सी स्मार्टवॉच की बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन डुअर रिअर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी गैलेक्सी एस9 प्लस की कैमरा तकनीक को भी इस मॉडल में दोहरा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन ट्रेडमार्क एस पेन के सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी का लक्ष्य अपनी नोट सिरीज के जरिये यूजर्स तक बिग साइज स्मार्टफोन पहुंचाना है।
गैलेक्सी नोट 9 में क्वॉलकॉम का नया स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। इसकी बैटरी 3850 से 4000 एमएएच की हो सकती है। यह फोन बिक्सबाई फीचर से सुसज्जित होगा। गैलेक्सी नोट 9 में डुअर रिअर कैमरा सेटअप होगा और इसमें डुअल अपर्चर और सुपर स्लो-मो जैसे फीचर होंगे। इसमें 16एमपी सेंसर हो सकता है। सैमसंग 9 अगस्त को न्यूयॉर्क में गैलेक्सी नोट 9 को दुनिया के सामने पेश करेगी। इसकी कीमत 950 डॉलर के आसपास रहने की संभावना है।
Latest Business News