A
Hindi News पैसा गैजेट Samsung ने क्‍वाड रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च किया Galaxy M32 5G फोन, कीमत सुन खरीदना चाहेंगे आप

Samsung ने क्‍वाड रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च किया Galaxy M32 5G फोन, कीमत सुन खरीदना चाहेंगे आप

फोन सैमसंग के नॉक्स सुरक्षा प्लेटफॉर्म के साथ आता है। गैलेक्सी एम 32 5 जी में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है।

Galaxy M32 5G with a quad rear camera setup, 5000mAh battery launched- India TV Paisa Image Source : SAMSUNGMOBILE@TWITTER Galaxy M32 5G with a quad rear camera setup, 5000mAh battery launched

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने बुधवार को भारतीय बाजार में एक नया मिड-रेंज 5 जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम 32 5जी  (Galaxy M32 5G) लॉन्च किया है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एसओसी, एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000 एमएएच की बैटरी और एंड्रॉयड 11 से सुसज्जित है।

6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए फोन की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी आता है। फोन स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू रंग में पेश किया गया है। यह 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे से अमेजन पर बिक्री के माध्यम से उपलब्ध होगा।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा कि जैसा कि हम भारत में 5जी क्रांति के लिए तैयार हैं, बिल्कुल नया गैलेक्सी एम 32 5जी अपने 12 5जी बैंड-सपोर्ट और दो ओएस अपडेट के साथ 'मॉन्स्टर' विरासत को मजबूत करता है। सैमसंग के रक्षा-ग्रेड मोबाइल सुरक्षा प्लेटफॉर्म सैमसंग नॉक्स से लैस है।

Image Source : samsungmobile@twitterGalaxy M32 5G with a quad rear camera setup, 5000mAh battery launched

यह स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 1600X720 पिक्सल रिजोल्‍यूशन के साथ आता है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन की परत है और मानक 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। हुड के तहत, स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 720 एसओसी से पैक है।

डिवाइस क्वाड-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। इसमें 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 123-डिग्री के साथ 8 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस, 5 एमपी का मैक्रो लेंस और 2एमपी का डेप्थ सेंसर है। सॉफ्टवेयर के लिए, सैमसंग फोन एंड्रॉइड 11 आधारित वन यूआई 3.1 के साथ चलता है। फोन सैमसंग के नॉक्स सुरक्षा प्लेटफॉर्म के साथ आता है। गैलेक्सी एम 32 5 जी में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की चोरी अब नहीं होगी आसान, IOC कर रही है टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार दे रही है नया काम शुरू करने के लिए 40 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: ‘बेवकूफ’ ने किया कमाल, निवेशकों से जुटाए 60 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: EPFO से 7 लाख रुपये तक का फायदा लेने के लिए तुरंत करें ये काम, आसान है तरीका

यह भी पढ़ें: LIC के मेगा IPO को सुपरहिट बनाना चाहती है सरकार, इसके लिए बना रही है ये योजना

Latest Business News