लॉन्च हुआ कलाई पर पहनने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन, इन कंपनियों ने लॉन्च किए बजट फोन
Here is the list of the smartphones and other gadgets launched this week.
नई दिल्ली। गैजेट वर्ल्ड के लिए यह Week कई खास लॉन्च से भरपूर रहा। इस हफ्ते जिस फोन ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह था Lenovo का कलाई पर पहनने वाला स्मार्टफोन और स्मार्टशूज। इसके अलावा Xiaomi Redmi 3X, हाइव मोबिलिटी, इंटेक्स एक्वा व्यू, श्याओमि रेडमी 3एस, जियोनी एस6 प्रो, रिलायंस लाइफ के विंड 1 और वॉटर 7, माइक्रोमैक्स YU Unicorn, Lenovo के5, पैनासोनिक T30 और T44 और पैनासोनिक पी75 स्मार्टफोन। इंडिया टीवी पैसा की गैजेट टीम हफ्ते भर की इन्हीं गैजेट की List को एक साथ लेकर आई है, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 3X, 4100mAh पावर की बैटरी से है लैस
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमि (Xiaomi) ने रेडमी 3एक्स स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन रेडमी 3एस का ही वेरिएंट है। रेडमी 3एक्स के सारे फीचर्स 3एस जैसे ही है। कंपनी ने चीन में रेडमी 3एक्स को स्थानीय ऑपरेटर चाइना यूनिकॉम के साथ लॉन्च किया है। इस फोन को 899 चीनी युआन यानि कि 9,000 रुपए में लॉन्च किया है। यह सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
तस्वीरों में देखिए बाजार में मिलने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/1Yw4opg
हाइव मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हाइव मोबिलिटी नाम की कंपनी ने बाजार में दो नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन हाइव बज़ और हाइव स्टॉर्म लॉन्च किए हैं। ये दोनों 4जी स्मार्टफोन हैं। कंपनी ने हाइव बज मॉडल की कीमत करीब 14 हजार रुपए और स्टॉर्म मॉडल की कीमत करीब 8,500 रुपए रखी है। दोनों स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर अमेज़न, फ्लिपकार्ट, गैजेट 360 और स्नैपडील पर 22 जून से मिलेंगे। देशभर में कहीं भी मुफ्त पिक एंड ड्रॉप की सर्विस के साथ कंपनी स्मार्टफोन के साथ एक साल का इंश्योरेंस दे रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/265fpQO
Intex ने लॉन्च किया Aqua View साथ ही मुफ्त मिलेगा VR हेडसेट, 8,999 रुपए
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Intex ने अपनी नया स्मार्टफोन एक्वा व्यू लॉन्च किया है। यह कंपनी की एक्वा सीरीज का सबसे लेटेस्ट फोन है जो फ्री आईलेट वीआर कार्डबोर्ड के साथ आता है। यह गूगल के वर्जन 2 पर आधारित है। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। भारत में यह स्मार्टफोन ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। कंपनी का कहना है कि वीआर कार्डबोर्ड गूगल की ओर से सर्टिफाई किया हुआ व्यूअर है। यह फोन भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह फोन इनबिल्ट कार्डबोर्ड एप के साथ आएगा। कंपनी के मुताबिक यह उस हर स्मार्टफोन के साथ काम करेगा जो जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर को सपोर्ट करते हैं। साथ ही आईलेट कार्डबोर्ड 6 इंच तक के डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को सपोर्ट करेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/1UOM2N8
श्याओमि रेडमी 3एस हुआ लॉन्च, 4100 एमएएच पावर की बैटरी से है लैस
मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमि ने चीन में रेडमी 3एस लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये) और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) होगी। इस फोन की बिक्री गुरुवार को शुरु होगी और इसे mi.com से खरीदा जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने चीन के अलावा अन्य देशों में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/1UQXtRH
Gionee ने लॉन्च किया S6 Pro स्मार्टफोन, 4 GB रैम और 13 MP कैमरे से है लैस
तेजी से कारोबार विस्तार कर रही चाइनीज कंपनी Gionee ने एक और दमदार स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इसका नाम एस6 प्रो रखा है। कंपनी की ‘एस’ सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट जियोनी एस6 प्रो की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,380 रुपये) है। यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है। फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/21jVYQL
रिलायंस ने LYF सीरीज के तहत लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन विंड 1 और वॉटर 7, जानिए स्पेसिफिकेशंस
रिलायंस जियो ने मोबाइल ब्रांड LYF के तहत दो नए 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इसमें पहला फोन है लाइफ विंड 1, यह फोन सफेद और काले कलर वैरिएंट में मिलेगा। इसकी कीमत 6,899 रुपये तय की गई है। वहीं दूसरा फोन लाइफ वॉटर 7 है। यह कंपनी का पहला फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन गोल्ड व सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/1OmQUda
भारत में लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स YU Unicorn, जानिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स का यू स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आ गया है। कंपनी ने इसका नाम यूनिकॉर्न रखा है। इस स्मार्टफोन को कंपनी चीनी कंपनी श्याओमी के रेडमी नोट थ्री और लीईको के स्मार्टफोन की टक्कर में पेश किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 4 दिन तक लगातार चलता है। कंपनी ने घोषणा की है मेटल बॉडी वाले यू यूनिकॉर्न की कीमत पहले एक महीने के लिए 12,999 रुपये होगी। एक महीने के बाद हैंडसेट 13,499 रुपये में उपलब्ध होगा। यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/1PeoodR
Lenovo भारतीय बाजार में लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन K5
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo सोमवार को भारत में अपना नया मोबाइल वाइब के5 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग की थी। इसके साथ कंपनी ने लेनोवो वाइब के5 प्लस को भी लॉन्च किया था जिसे मार्च महीने में भारत में 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लेनोवो वाइब के5 की कीमत 129 डॉलर (करीब 8,800 रुपये) रखी गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/1OkttkI
पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में उतारे सस्ते स्मार्टफोन T30 और T44
जापानी टैक्नोलॉजी कंपनी पैनासोनिक ने बजट स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए दो नए 3जी स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी ने इस सेगमेंट में टी44 और टी30 उतारे हैं। पैनासोनिक टी44 की कीमत 4,290 रुपए है। वहीं पैनासोनिक टी30 की कीमत 3,290 रुपए रखी गई है। कंपनी ऑफर के तहत दोनों स्मार्टफोन के साथ 299 रुपये की कीमत वाला एक प्रोटेक्टिव केस भी मुफ्त में दे रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/1UA0dHk
Lenovo ने लॉन्च किया कलाई पर पहनने वाला स्मार्टफोन और स्मार्टशूज
चाइनीज टैक्नोलॉजी कंपनी Lenovo भविष्य की तकनीक की एक झलक दिखलाते हुए दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल नए प्रोटोटाइप सीप्लस स्मार्टफोन और फोलिया टेबलेट पेश किया है। यह स्मार्टफोन मुड़नेवाला है और इसे कलाई पर मोड़ कर पहन सकते हैं। हालांकि Lenovo ने इन प्रोडक्ट के बारे में कहा है कि अभी इन पर काम जारी है। कंपनी ने अपने टेक वर्ल्ड 2016 इवेंट में इन फोल्डेबल डिवाइस के अलावा कई सारे नए प्रोडक्ट लॉन्च किए। इनमें मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड फोर्स स्मार्टफोन शामिल है। इसके अलावा पहला कंज्यूमर रेडी प्रोजक्ट टैंगो हैंडसेट, लेनोवो फैब 2 प्रो भी शामिल है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/1tu1Iwh
पैनासोनिक ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला पी75 स्मार्टफोन, कीमत 5,990 रुपए
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने 5000 एमएएच की क्षमता से लैस नया स्मार्टफोन पी75 पेश किया है। इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद मात्र 157 ग्राम वजनी है। कंपनी ने इसकी कीमत 5,990 रुपए रखी है। कंपनी के मोबिलिटी विभाग के प्रमुख पंकज राणा ने कहा कि बढ़ते स्मार्टफोन के प्रयोग के चलते उन्होंने बड़ी बैटरी वाला फोन पेश किया है।
पैनासोनिक पी75 एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसकी स्क्रीन पांच इंच का एचडी आईपीएस है। इसमें 1.3GHz quad-core processor लगा है। एक जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- http://bit.ly/24Vzo1K