Xiaomi Mi5, Redmi 3X और माइक्रोसॉफ्ट लूमिया के फोन पर हुई भारी कटौती, Nikon ने पेश किया D3400
इस हफ्ते Gadget वर्ल्ड में कई नए लॉन्चेस हुए है। साथ ही कुछ कंपनियों ने अपने डिवाइस के दाम घटा दिए हैं। Samsung ने भारत में नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं।
नई दिल्ली। इस हफ्ते Gadget वर्ल्ड में कई नए लॉन्चेस हुए हैं। साथ ही कुछ कंपनियों ने अपने डिवाइस के दाम घटा दिए हैं। स्मार्टफोन बाजार की लीडर कंपनी Samsung ने भारत में VR हैडसैट, ईयरबड और फिटनेस बैंड लॉन्च किए हैं। भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने वुड फिनिश के साथ Canvas 5 lite स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन पेश किया है। रिलायंस LYF ने अपने दो बजट फोन बाजार में उतारे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रोफेशनल कैमरा के क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनी निकॉन ने बाजार में नया एंट्री लेवल कैमरा लॉन्च किया है।
www.indiatvpaisa.com आज अपने पाठकों के लिए यही सब खबरे विस्तार में बताने जा रही है।
Samsung ने भारत में लॉन्च किए VR हैडसैट, ईयरबड और फिटनेस बैंड
दुनिया की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी Samsung ने भारत में अपने कुछ खास प्रोडक्ट और एक्सेसरीज लॉन्च की हैं। इसमें गियर वीआर हेडसेट, आइकनएक्स वायरलेस ईयरबड और गियर फिट 2 फिटनेस बैंड शामिल हैं। इन प्रोडक्ट के साथ कंपनी की पूरी कोशिश चाइनीज प्रोडक्ट से मुकाबले की है, जो कि भारत सहित दुनिया भर के बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के ये गैजेट्स
Samsung Wareables
पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें- http://bit.ly/2b7SxsO
Micromax ने वॉलनट वुड फिनिश के साथ लॉन्च किया Canvas 5 lite स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन
भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी Micromax ने अपना नया कैनवस 5 लाइट एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन की उपलब्धता की जल्द ही उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि यह फोन कैनवस 5 का लाइट वेरिएंट है, जिसे पिछले साल 11,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसका रियर पैनल वॉलनट वुड फिनिश से बना हुआ है।
पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें- http://bit.ly/2bkQ2q8
Xiaomi Mi5 और Redmi 3X हुआ सस्ता, कंपनी ने की कीमतों में भारी कटौती
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने एमआई5 स्मार्टफोन पर 2000 रुपए की कटौती कर दी है। चीन में यह स्मार्टफोन अब 200 चीनी युआन (करीब 2000 रुपए) की कटौती के बाद 1,799 चीनी युआन यानि कि 18,100 रुपए में मिलेगा। चीन में की गई यह कटौती जल्द ही भारत में भी की जा सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें- http://bit.ly/2bS2fVR
रिलायंस LYF ने लॉन्च किए दो 4जी बजट स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 3,499 रुपए
रिलायंस रिटेल ने लाइफ (LYF) ब्रैंड के दो नए 4जी बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने विंड7 और फ्लेम 7 स्मार्टफोन को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए हैं। विंड 7 की कीमत 6,999 रुपए और फ्लेम 7 की 3,499 रुपए कीमत रखी गई है। यह स्मार्टफोन्स रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस मिनी और स्थानीय रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे। लाइफ विंड 7 व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा।
10 हजार रुपए के कम कीमत के स्मार्टफोन
SMARTPHONES WITH GOOD CAMERA
पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें- http://bit.ly/2bt0Wfk
Huawei ने लॉन्च किया 4जी G9 Plus स्मार्टफोन, 16MP रियर कैमरे से है लैस
चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन जी9 प्लस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2,399 चीनी युआन यानि कि लगभग 24,325 रुपए रखी है। फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश किया गया है। घरेलू बादार में फोन की बिक्री शुरू कर दी गई है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक हुवावे जी9 प्लस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स लगभग पिछले महीने लॉन्च हुवावे मायमैंग 5 के जैसे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें- http://bit.ly/2bEjNk3
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए निकॉन पेश किया D3400
प्रोफेशनल कैमरा के क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनी निकॉन ने बाजार में नया एंट्री लेवल कैमरा लॉन्च किया है। यह कैमरा D3400 के नाम से बाजार में आएगा। इससे पहले कंपनी D3300 के नाम से एक लोकप्रिय कैमरा लॉन्च कर चुकी है। नया कैमरा इसी एसएलआर कैमरे की जगह लेगा। इस कैमरे की कीमत 649.95 डॉलर यानी लगभग 43,600 रुपए है। ये कैमरा सितंबर महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें- http://bit.ly/2bENG4m
HTC Desire 728 Ultra एडिशन भारत में खरीदारी के लिए उपलब्ध, बूमसाउंड डॉल्बी ऑडियो साउंड टेक्नोलॉजी से है लैस
ताइवान की कंपनी एचटीसी (HTC) का नया स्मार्टफोन Desire 728 Ultra एडिशन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन को 16,990 रुपए में लिस्ट किया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत 15,699 रुपए हो गई है। यह केवल ब्राउन रंग में उपलब्ध है। यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ओनलीमोबाइल्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है।
पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें- http://bit.ly/2bS3jcg
माइक्रोसॉफ्ट के तीन लूमिया स्मार्टफोन हुए सस्ते, कंपनी ने किया कीमतों में कटौती का एलान
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लूमिया सीरीज के तीन स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती का एलान किया है। अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 950, लूमिया 950 एक्सएल और लूमिया 650 की कीमते घटाई गईं हैं। कंपनी ने लूमिया 650 को फरवरी में लॉन्च किया था। लॉन्च के सिर्फ छह महीने के दौरान कीमतों में कटौती की है। कीमतों में कमी के बाद इस स्मार्टफोन का दाम 149 डॉलर (10,000 रुपए) हो गया है। अमेरिका के साथ कनाडा में भी कीमत घटाई गई हैं। कंपनी ने लूमिया 650 की एक्सेसरीज की कीमतों को भी कम किया है। ऊम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत में भी इस हैंडसेट की कीमत घटाई जाएगी। यह चुनिंदा ई-कॉमर्स साइट्स पर 13,500 रुपए में उपलब्ध है।
पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें- http://bit.ly/2b7TeCc
हुवावेई का P9 पेश, भारत में मोबाइल बनाना शुरू करेगी
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी हुवावेई ने P9 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी इसकी कीमत 39,999 रुपए रखी है। आप स्मार्टफोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। P9 में ड्युअल 12एमपी कैमरा, 3000 एमएएच की बैटरी, 3जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी है। कंपनी ने इसके साथ ही दो टेबलेट मेटबुक व टॉकबैंड बी3 की घोषणा की जो जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे।
पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें- http://bit.ly/2bkQgxJ