A
Hindi News पैसा गैजेट Apple iPhone 8 के साथ ही लॉन्‍च होगा Samsung के अल्‍ट्रा प्रीमियम फोल्डेबल स्‍मार्टफोन का प्रोटोटाइप

Apple iPhone 8 के साथ ही लॉन्‍च होगा Samsung के अल्‍ट्रा प्रीमियम फोल्डेबल स्‍मार्टफोन का प्रोटोटाइप

Samsung फोल्‍डेबल स्मार्टफोन को तीसरी तिमाही तक प्रदर्शित कर सकती है। उम्मीद कि इसी दौरान Apple भी अपनी सालगिरह के मौके पर iPhone 8 लॉन्च कर सकती है।

Apple iPhone 8 के साथ ही लॉन्‍च होगा Samsung के अल्‍ट्रा प्रीमियम फोल्डेबल स्‍मार्टफोन का प्रोटोटाइप- India TV Paisa Apple iPhone 8 के साथ ही लॉन्‍च होगा Samsung के अल्‍ट्रा प्रीमियम फोल्डेबल स्‍मार्टफोन का प्रोटोटाइप

नई दिल्‍ली। लंबे समय से चर्चा चल रही है कि Samsung एक फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन बनाने पर काम कर रही है और इसे जल्‍दी ही बाजार में पेश कर सकती है। Samsung फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को इस साल के तीसरी तिमाही तक प्रदर्शित कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसी दौरान Apple भी अपनी सालगिरह के मौके पर iPhone 8 लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Apple iPhone 8 की जानकारी हुई लीक, 1000 डॉलर हो सकती है कीमत

नया नहीं है फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन का कॉन्‍सेप्‍ट

  • फोल्डेबल स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट नया नहीं है।
  • इससे पहले LG ने इस तकनीक का उपयोग किया था।
  • LG के स्मार्टफोन को फोल्‍ड करने के बाद कलाई पर घड़ी की तरह इस्‍तेमाल किया जा सकता है।
  • हालांकि, सैमसंग का कॉन्‍सेप्‍ट अलग है।
  • कंपनी कुछ इस तरह का फोल्डेबल स्मार्टफोन बना रही है जिसे टैबलेट बनाकर उपयोग करने के अलावा मोड़कर पॉकेट में भी रखा जा सके।
  • इसमें डिवाइस के बीच में बेंडेबल सेक्शन में ऐसे डिसप्ले का उपयोग होता है जिसे आसानी से मोड़ा जा सके।
  • यह डिवाइस साधारण स्मार्टफोन का काम करने के अलावा टैबलेट की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।
  • फोल्डेबल डिवाइस को ओपन करने पर इसमें 7-इंच का फुल डिसप्ले उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें :Uber ने लॉन्च किया रियल टाइम ID चेक फीचर, पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए अब ड्राइवर का सेल्‍फी भेजना होगा जरूरी

अल्‍ट्रा प्रीमियम होगा Samsung का फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन

  • इकॉनोमिक टाइम्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन हाई क्‍लास मैटेरियल से बना होगा और अल्ट्रा प्रीमियम क्लास का फोन होगा।
  • Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स और Samsung डिसप्ले ने फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए प्रोटोटाइप रीलीज किए हैं।

Latest Business News