नई दिल्ली। अगर आप Samsung का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट 11 से 13 अप्रैल के बीच सैमसंग मोबाइल फेस्ट लेकर आई है। इस फेस्ट में सैमसंग के कई लेटेस्ट स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। इसमें हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी C9 Pro के साथ ही गैलेक्सी On Nxt, गैलेक्सी J5, गैलेक्सी On8, गैलेक्सी On7, गैलेक्सी On5, गैलेक्सी A9 Pro पर भी बड़ा ऑफर मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी On5
सैमसंग के मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी On5 पर ग्राहकों को 1500 रुपए की छूट मिल रही है। डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन 8,990 रुपए के बजाए 7,490 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी On5 स्मार्टफोन पर 7,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर है।
तस्वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन्स
4G smartphones under 5K new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016)
सैमसंग गैलेक्सी J5 पर सैमसंग फेस्ट के दौरान 2,800 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद यह फोन 13,290 की बजाए 10,490 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी J5 (2016) पर आप 9,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी On8
सैमसंग गैलेक्सी On8 पर 2,190 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसके साथ ही ये डिवाइस 12,990 रुपए में उपलब्ध है। यहां नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है। इस डिवाइस पर आप 12,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं। आईडिया के सब्सक्राइबर्स को इस डील के साथ 1जीबी डाटा रिचार्ज पर 14जीबी डाटा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्मार्टफोन्स में हैं जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी On Nxt
सैमसंग गैलेक्सी On Nxt की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती की गई है और अब यह स्मार्टफोन 15,490 रुपए में उपलब्ध है। इस डिवाइस पर आप 14,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं। आईडिया के सब्सक्राइबर्स को इस डील के साथ 1जीबी डाटा रिचार्ज पर 14जीबी डाटा मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो
सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो पर किसी भी तरह का प्राइस कट नहीं दिया गया है लेकिन यह डिवाइज बिना इंटरेस्ट ईएमआई के साथ उपलब्ध है। साथ ही इस स्मार्टफोन पर 16,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर है।
Latest Business News