नई दिल्ली। 2017 में नया फोन नहीं खरीद पाए तो काई बात नहीं, क्योंकि फ्लिपकार्ट 2018 की शुरूआत में साल की सबसे बड़ी सेल लेकर आ रही है। कंपनी ने इसे 2018 मोबाइल बोनांज़ा सेल का नाम दिया है। यह सेल 3 से 5 जनवरी के बीच इस सेल में शाओमी का Mi A1, गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL, मोटो G5 प्लस, रेडमी नोट 4, लेनोवो के5 नोट और सैमसंग गैलेक्सी एस7 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। महंगे स्मार्टफोन के अलावा यहां कई सस्ते 4जी स्मार्टफोन सस्ते में उपलब्ध होंगे। फ्लिपकार्ट की ओर से मात्र 149 रुपए में बायबैक गारंटी ऑफर भी मिलेगा। वहीं कंपनी की नो कॉस्ट ईएमआई स्कीम और आकर्षक एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है।
फ्लिपकार्ट 2018 मोबाइल बोनांज़ा सेल में सबसे पहले बात करते हैं शाओमी के मी ए1 की। यहां यह फोन 12,999 रुपए में बेचा जाएगा। जबकि इसका एमआरपी 13999 रुप एहै। गूगल पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी। जबकि इसकी कीमत 61,000 रुपए से शुरू होती है। इस ऑफर में एचडीएफसी क्रेडिट के ईएमआई विकल्प चुनने पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट भी शामिल है। पिक्सल 2 की सेल 3 जनवरी की रात से शुरू होगी।
सेल में मोटो जी5 प्लस (4 जीबी वेरिएंट) 9,999 रुपए में मिलेगा। शाओमी रेडमी नोट 4 भी 2,000 रुपये सस्ते में उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे। लेनोवो के5 नोट के 4 जीबी वेरिएंट को 11,481 रुपये में मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस7- 26,990 रुपए में, मोटो सी प्लस का 2 जीबी वेरिएंट- 5,999 रुपए में, पैनासोनिक एलुगा ए3 का 3 जीबी वेरिएंट- 6,999 रुपए में, असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी डुअल कैमरा- 13,981 रुपए में, पैनासोनिक रे एक्स का 3 जीबी वेरिएंट- 6,981 रुपए में मिलेगा।
Latest Business News