नई दिल्ली। आज से फ्लिपकार्ट की Big Diwali Sale की शुरुआत हो गई है। यहां आपको स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट के साथ तमाम ऑफर्स दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन की खरीदारी करने के बाद अगर आप 99 रुपए का अतिरिक्त पेमेंट करते हैं तो फ्लिपकार्ट बायबैक गारंटी भी दे रही है जिसमें हैंडसेट को वापस करने पर 50 फीसदी का न्यूनतम कैशबैक मिलने का वादा किया जा रहा है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है।
यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ BlackBerry Motion एंड्रॉयड स्मार्टफोन, 4GB रैम और 12MP कैमरे से है लैस
इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बंपर डील
फ्लिपकार्ट Big Diwali Sale में मोटो टर्बो स्मार्टफोन 31,999 रुपए की जगह 11,999 रुपये में बेच रही है। मोटो एक्स (सेकेंड जेनरेशन, 32GB) 7,999 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी एमआरपी 17,999 रुपए है। हॉनर 5X स्मार्टफोन 12,999 रुपए की जगह 6,499 रुपए में मिलेगा जबकि 39,999 रुपये में मिलने वाला हुआवेई पी9 19,999 रुपए में मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट Big Diwali Sale के दौरान Xiaomi Redmi Note 4 (एमआरपी 12,999 रुपये) को 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। मोटो सी प्लस स्मार्टफोन 6,999 रुपए की जगह 5,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं, लेनोवो के8 प्लस (3GB) 10,999 रुपए की जगह 8,999 रुपए में बिक रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स को आमतौर पर 16,900 रुपए में बेचा जाता है लेकिन फ्लिपकार्ट की Big Diwali Sale में यह 15,900 रुपए में मिल रहा है और 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 को 29,990 रुपए (अभी 46,000 रुपए) में उपलब्ध है। इसके अलावा 5,000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी है। मोटो ई4 प्लस 9,499 रुपये (एक्सचेंज पर अतिरिक्त 1,000 रुपए की छूट) में खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो 7,499 रुपए की जगह 5,999 रुपए में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : ओप्पो ने लॉन्च किया F3 Lite स्मार्टफोन, दमदार फीचर्स से लैसे है ये खास सेल्फी फोन
फ्लिपकार्ट Big Diwali Sale में लेईको ली मैक्स2 17,999 रुपए की जगह 9,999 रुपए में मिल रहा है। अल्काटेल आइडल 4 की कीमत भी 16,999 रुपए की जगह 9,999 रुपए कर दी गई है। गूगल पिक्सल (32GB) की कीमत 57,000 रुपए की जगह 34,999 रुपये है। वहीं गूगल पिक्सल एक्सएल (32GB) स्मार्टफोन 67,000 रुपए की जगह 39,999 रुपये में उपलब्ध है।
Latest Business News