A
Hindi News पैसा गैजेट आज से शुरू होगी Le 2 और Le Max2 की पहली फ्लैश सेल, 100 लकी कस्टमर्स को मिलेगा 100 फीसदी कैशबैक

आज से शुरू होगी Le 2 और Le Max2 की पहली फ्लैश सेल, 100 लकी कस्टमर्स को मिलेगा 100 फीसदी कैशबैक

Flash sale for Le2 and Le max 2 starts in india

आज से शुरू होगी Le2 और Le Max2 की पहली फ्लैश सेल, 100 लकी कस्टमर्स को मिलेगा 100% कैशबैक- India TV Paisa आज से शुरू होगी Le2 और Le Max2 की पहली फ्लैश सेल, 100 लकी कस्टमर्स को मिलेगा 100% कैशबैक

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी LeEco के स्मार्टफोन Le2 और Le Max2 की पहली फ्लैश सेल आज से शुरु हो रही है। Le2 और Le Max2 की फ्लैश सेल क्रमश: 12 बजे और 2 बजे से शुरू होगी। इस फ्लैश सेल की खास बात यह है कि कंपनी पहले 100 कस्‍टमर्स को मोबाइल फोन खरीदने पर 100 फीसदी कैशबैक देगी। इसके अलावा इस सेल में स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक, 1,990 रुपये के फ्री ईयरफोन और 4,900 रुपये की लइको मेंबरशिप मिलेगी।

सुपरफोन के अलावा भारत में लीमॉल गैजेट्स और ऑडियो एसेसरीज की विस्‍तृत श्रृंखला भी पेश करेगी, जिसमें लीईको के ब्‍लूटूथ हेडफोंस और स्‍पीकर, रिवर्स इन-ईयर हेडफोंस, ऑल मेडल इयरफोंस और टाइप-सी कंटीनुअल डिजिटल लॉसलेस ऑडियो इयरफोंस शामिल हैं।

तस्वीरों में देखिए Le 2 स्मार्टफोन

LeEco Le 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

LeEco इंडिया के अधिकारी अतुल जैन ने अपने बयान में कहा, “हमें विश्वास है कि अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम खूबियों और डिजाइन के कारण हमारे दूसरी पीढ़ी के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ई-कॉमर्स वेबसाइट एलईमॉल टॉप सेलर रहेंगे। दुनिया की पहली CDLA प्रौद्योगिकी और आकर्षक कंटेंट मेंबरशिप कार्यक्रम के साथ यह फोन अतुलनीय है।”

कंपनी के मुताबिक LeMall दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन मार्केट है। लीमॉल को सबसे पहले 2013 में चीन में लॉन्‍च किया गया था। चीन, अमेरिका और हांगकांग में यह प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइट बन चुकी है। लीमॉल भारत में भी इसी तरह की सफलता को दोहराना चाहती है। इस साल 22-24 जनवरी को लीमॉल को लीमॉल के लिए 30,000 साइन अप मिले हैं, लीमॉल के यूएस रजिस्‍ट्रेशन की कुल संख्‍या बढ़कर 60,000 हो गई है। हांगकांग में लीमॉल ने इस साल 13 जनवरी को 12,423 सुपरफोन की बिक्री की थी।

Latest Business News