Perfect Click: ये हैं 5 बेहतरीन सेल्फी स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपए से भी कम
स्मार्टफोन खरीदते समय आजकल यूथ फोन के एंड्रॉइड वर्जन, प्रोसेसर, रैम या रोम से ज्यादा जिस फीचर पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है, वह है उसका सेल्फी कैमरा।
नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन खरीदते समय आजकल यूथ फोन के एंड्रॉइड वर्जन, प्रोसेसर, रैम या रोम से ज्यादा जिस फीचर पर सबसे ज्यादा ध्यान देता है, वह है उसका सेल्फी कैमरा। कस्टमर्स की बदलती चॉइस को ध्यान में दखते हुए मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां भी रियर कैमरे से ज्यादा सेल्फी कैमरे की क्वालिटी पर फोकस कर रही हैं। कंपनियां आज सिर्फ 5 से 13 मेगापिक्सल्स का सेल्फी कैमरे ही नहीं दे रही हैं, बल्कि नाइट विजन, एलईडी फ्लैश जैसे ऑप्शन भी दे रही हैं। तो अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और बेहतरीन सेल्फी कैमरा भी तलाश कर रहें हैं। तो Candytech.in के मुताबिक ये पांच स्मार्टफोन आपकी उम्मीद पर खरे उतर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ओला ऐप पर बिकेगा वनप्लस एक्स स्मार्टफोन, ऑर्डर करने के 15 मिनट बाद ही मिल जाएगा मोबाइल
आसुस जेनफोन 2 लेजर
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह स्मार्टफोन शार्प फोकस के लिए लेजर तकनीक का इस्तेमाल करता है और बैहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है। यह स्मार्टफोन 9,999 की कीमत में केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसमें 13MP फ्लैश सहित रियर कैमरा है जो बहुत अच्छी वीडियो क्वालिटी देते हैं। 5MP का फ्रंट कैमरा है जिसकी मदद से सेल्फी क्लिक की जा सकती है। लेजर तकनीक महज 0.4 सेकेंड में फोकस कर देता है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर काम करता है साथ ही इसमें 2GB RAM है। इसका 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। बैटरी की बात करें तो आसुस जेनफोन 2 लेजर में 3000mAh पावर की बैटरी है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 16GB है और माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
तस्वीरों में देखिए इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स
SMARTPHONE GALLERY
यह भी पढ़ें- समझिए स्मार्टफोन, टैबलेट और नोट के बीच का अंतर
हुवेई ऑनर 4X
यह स्मार्टफोन ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपए में उपलब्ध है। इसका फ्रंट कैमरा 5MP का है। रियर कैमरा 13MP फास्ट ऑटो फोकस और डुअल एलईडी फ्लैश सहित है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर काम करती है साथ ही इसमें 2GB RAM दी गई है। इंटरनल मेमोरी की बात करें तो इसमें 8GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32GB कर बढ़ाया जा सकता है। हुवेई ऑनर 4X में 3000mAh की बैटरी है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है।
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7
इस फोन में फ्रंट कैमरा 5MP का है। वहीं 13MP ऑटोफोकस और फ्लैश सहित रियर कैमरा है। ये फुल एचडी वीडियोज रिकॉर्ड करता है और फास्ट ऑटो फोकस, वन टच शूट और सेल्फी के लिए जेश्चर सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 की 10,990 कीमत है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर काम करता है और साथ ही इसमें 1.5GB RAM है। यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 पर चलता है। इसका डिस्प्ले स्क्रीन 5.5 इंच का है। और 3000mAh पावर की बैटरी है।
लावा पिक्सल वी1
ये फोन गूगल के साख साझेदारी में पेश किया गया था। शुरुआत में इसकी कीमत 12000 रुपए थी लेकिन अब घट कर 8,999 रुपए कर दी गई है। इसमें 13MP का रियर और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है। इसमें 1.3 GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर है और 2GB RAM है। इसकी 32GB इंटरनल मेमोरी है। लावा पिक्सल वी1 में 5.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है और 2650mAh पावर की बैटरी है।
इनफोकस एम 530
इस स्मार्टफोन का कैमरा बड़ा ही शानदार है। 13 MP रियर और 13MP ही फ्रंट कैमरा है। इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश है जिसकी मदद से कम रोशनी में अच्छी तस्वीरें ली जा सकती है। इसमें 2.0GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर है साथ ही 2GB RAM है। यह एंड्रॉयड किटकैट पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है। इसमें 3100mAh पावर की बैटरी है। इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है।