A
Hindi News पैसा गैजेट सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं शाओमी के प्रोडक्‍ट, आपके शहर में यहां है मी होम

सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं शाओमी के प्रोडक्‍ट, आपके शहर में यहां है मी होम

कंपनी ने फोन को ऑनलाइन के साथ ही कुछ चुनिंदा शहरों में मौजूद मी होम पर भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया है।

<p>Mi home</p>- India TV Paisa Mi home

नई दिल्‍ली। जब भारत में शाओमी कर नया फोन लॉन्‍च होता है, तब उसे खरीदने वालों की होड़ मच जाती है। शाओमी अपने ज्‍यादातर फोन ऑनलाइन लॉन्‍च करता है। जहां अक्‍सर लोगों की यही शिकायत होती है कि फ्लैश सेल में कंपनी के फोन इतनी जल्‍दी बिकते हैं कि उसे खरीद ही नहीं पाते। कुछ यही हाल 14 फरवरी को लॉन्‍च हुए रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो के साथ भी देखा जा रहा है। पिछले दो महीनों से इसकी कई फ्लैश सेल आयोजित हो चुकी हैं। लेकिन बहुत से ग्राहक इसे खरीद ही नहीं पाए हैं। लोगों की इसी मुश्किल को आसान करने के लिए कंपनी ने फोन को ऑनलाइन के साथ ही कुछ चुनिंदा शहरों में मौजूद मी होम पर भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराया है।

शाओमी ने लोगों को अपने प्रोडक्‍ट का वास्‍तविक अनुभव दिलाने के लिए देश के चुनिंदा शहरों में मी होम की शुरुआत की है। यहां पर आप शाओमी के विभिन्‍न स्‍मार्टफोन के साथ विभिन्‍न एक्‍सेसरीज खरीद सकते हैं साथ ही उनका अनुभव भी प्राप्‍त कर सकते हैं। आपको बता दें कि नोट 5 का 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 9,999 रुपए में उपलब्‍ध है। इसका दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 11,999 रुपए में उपलब्‍ध है। वहीं नोट 5 प्रो की कीमत 13999 से शुरू है।

मी होम की बात की जाए तो यह जयपुर के पिंक स्‍क्‍वायर मॉल, इंदौर के ट्रेजर आइलैंड मॉल, कोयंबटूर के प्रोजोन मॉल, कोलकता के साउथ सिटी मॉल, भोपाल के डीबी सिटी मॉल, पुणे के वेस्‍टएंड मॉल, ढाणे के घोड़बंदर रोड, बेंगलुरू के जयनगर, नई दिल्‍ली के लाजपत नगर, मुंबई के फीनिक्‍स मॉल, पुणे के मार्केटसिटी, दिल्‍ली के वी3एस मॉल, चेन्‍नई एवेन्‍यू मॉल, पुणे के सीज़ंस मॉल, बेंगलुरू के कम्‍मनहल्‍ली मेन रोड, मुंबई के फीनिक्‍स मार्केट सिटी मॉल, नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया, बेंगलुरू के फीनिक्‍स मार्केट सिटी, बैंगलुरू के लीडो मॉल, ऑरियन मॉल, गुड़गांव का एंबियंस मॉल, चेन्‍नई के फोरम मॉल, हैदराबाद के मधापुर मेन रोड पर मौजूद हैं।

Latest Business News