A
Hindi News पैसा गैजेट फर्जी खबरें शेयर करने वालों पर सख्‍त हुआ फेसबुक, उठाया ये बड़ा कदम

फर्जी खबरें शेयर करने वालों पर सख्‍त हुआ फेसबुक, उठाया ये बड़ा कदम

सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाकर विज्ञापन के जरिए कमाई करने वालों के खिलाफ फेसबुक ने सख्‍त कदम उठाया है। अब फेसबुक इन पर सख्‍त कार्रवाई करने जा रहा है।

फर्जी खबरें शेयर करने वालों पर सख्‍त हुआ फेसबुक, उठाया ये बड़ा कदम- India TV Paisa फर्जी खबरें शेयर करने वालों पर सख्‍त हुआ फेसबुक, उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया पर अफवाहें या झूठी खबरें फैलाकर विज्ञापन के जरिए कमाई करने वालों के खिलाफ फेसबुक ने सख्‍त कदम उठाया है। वेबसाइट टेकक्रंच के मुताबिक फेसबुक ने फैसला किया है कि जो लोग फेसबुक पेज पर झूठी खबरें शेयर कर कमाई करते हैं उन्‍हें विज्ञापन नहीं दिया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर फर्जी खबरों की बाढ़ सी आ गई थी। लोग भारी मात्रा में फर्जी खबरें सोशल प्‍लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे थे और इसके साथ ही भारी मात्रा में कमाई भी कर रहे थे। जिसे देखते हुए फेसबुक ने यह कदम उठाया है। माना जा रहा है कि कमाई बंद होने के बाद फर्जी खबरों की संख्‍या में कमी आएगी।

यह भी पढ़ेें: फेसबुक और ट्विटर की तरह अब व्‍हाट्सएप अकाउंट भी होगा वेरिफाइड, कंपनी ने बताई यह प्‍लानिंग

टेकक्रंच के अनुसार फेसबुक फर्जी खबरों की पहचान कर रहा है। जैसे ही फेसबुक पर फर्जी या झूठी खबर की पहचान होगी, वैसे ही उस खबर के सभी लिंक को फेसबुक से मिलने वाले विज्ञापन को रोक दिया जाएगा। इसका मतलब है कि फेसबुक इस तरह के खबर शेयर करने वाले पेज को विज्ञापन देना बंद कर देगा।

यह भी पढ़ेें: फेसबुक का प्रयोग अब हुआ और भी आसान, कंपनी ने इसी हफ्ते पेश किए ये शानदार फीचर्स

फेसबुक वैश्विक स्‍तर पर इस प्रकार की समस्‍या से जूझ रही है। इसे देखते हुए कंपनी ने खबरों की पुष्टि करने वाली वेबसाइट स्नोप्स (Snopes) और एपी से करार किया है। फेसबुक के प्रोडक्ट डायरेक्टर रॉब लीथर्न के अनुसार कंपनी ने फर्जी खबरों से निपटने के लिए तीन तरह से काम कर रही है। पहला फर्जी खबर को पोस्ट करने वालों को विज्ञापन न देना है, दूसरा विज्ञापन न मिलने से इस तरह की खबरों की फैलने की गति धीमी हो जाएगी और तीसरा इन फर्जी खबरों की जानकारी यूजर को दी जाएगी। जिससे वह सच जान सके। लीर्थन के मुताबिक विज्ञापन पर रोक स्‍थाई नहीं होगी, जैसे ही पेज फर्जी खबरें शेयर करना बंद कर देगा तो उसे फिर से विज्ञापन मिलना शुरू हो जाएगा।

Latest Business News