नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आईफोन का नया डिजाइन बिल्कुल पसंद नहीं आया। डोनाल्ड ट्रंप ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये आईफोन के नए डिजाइन को लेकर एप्पल के सीईओ टिम कुक की आलोचना की है।
ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा कि आईफोन का होम बटन कैसे वर्तमान डिजाइन की तुलना में बेहतर था। अपने ट्वीट में ट्रंप ने लिखा है, टू टिम : आईफोन का होम बटन स्वाइप की तुलना में कही बेहतर था।
Donald Trump wants iPhone home button back
2017 में आईफोन के नए मॉडल डिजाइन से फिजिकल बटन को हटा दिया गया था। इसी को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ने कुक पर निशाना साधा है। आईफोन एक्स से स्वाइप कंट्रोल के चलते होम बटन को हटा दिया गया था।
इसी तरह आईफोन एक्सएस और नई आईफोन 11 सीरीज में होम बटन शामिल नहीं किया गया है। ट्रंप का ट्वीट वायरल हो रहा है इसके बाद उसे लेकर यूजर्स की प्रतिकियाएं सामने आई हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा की सैनिकों को वापस घर लाने जैसे बात करने से कही अच्छा है उन्हें सच में वापस लाना। एक अन्य यूजर ने लिखा कि टू डोनाल्ड, ओबामा आप से कही बेहतर थे।
Donald Trump wants iPhone home button back
एक महिला यूजर ने लिखा कि एलओएल, यह देखकर अच्छा लगा कि दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति एप्पल की क्लास ले रहा है। मार्च में ट्रंप ने कुक को टिम एप्पल कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं।
एप्पल के सीईओ ने बाद में ट्विटर पर अपना नाम बदलकर टिम एप्पल रख लिया था, उन्होंने अपने सरनेम कुक के स्थान पर कंपनी का लोगो (एप्पल) इस्तेमाल किया था। यह पूरा वाक्या सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
Latest Business News