मोटो स्मार्टफोन पर यहां मिल रहा है 4 हजार रुपए का डिस्काउंट, खरीदने के लिए आपके पास हैं 24 घंटे
भारत में हमेशा से मोटोरोला फोन की एक खास जगह रही है। मोटोरोला के डिवाइस को उनकी बैटरी लाइफ और कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। अगर आप भी मोटो के फैन हैं और मोटो फोन खरीदना चाहते हैं तो आज और कल का दिन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
नई दिल्ली। भारत में हमेशा से मोटोरोला फोन की एक खास जगह रही है। मोटोरोला के डिवाइस को उनकी बैटरी लाइफ और कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। अगर आप भी मोटो के फैन हैं और मोटो फोन खरीदना चाहते हैं तो आज और कल का दिन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 12 से 15 अप्रैल तक मोटो स्मार्टफोन सेल चल रही है। हालांकि अब आपके पास केवल 24 घंटे ही बचे हैं। इस सेल में मोटो के विभिन्न स्मार्टफोन पर 4,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें एक हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है।
इस सेल में मोटो जी5एस प्लस को 11,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है, वैसे इसकी कीमत 16,999 रपए है। इसका डिस्प्ले 5.5 इंच है। यह फुल एचडी 1080पी डिस्प्ले है और इसमें गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में 2GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 एसओसी दिया गया है। यह एंड्रायड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसमें डुअल टोन एलईडी फ़्लैश भी है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है।
मोटो ई4 प्लस के ग्रे कलर और 32जीबी वेरिएंट को इस सेल में 7,999 रुपए में लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 10,999 रुपए है। मोटो ई4 प्लस स्मार्टफोन 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 13एमपी के रियर कैमरा के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा 5एमपी का है। इसमें 5000एमएएच की बैटरी दी गई है।
मोटो जी5एस के ग्रे कलर और 32जीबी वेरिएंट को सेल में 12499 रुपए में बेचा जा रहा है, वैसे इसकी कीमत 14,999 रुपए है। वहीं इसके 32जीबी गोल्ड वेरिएंट को 12,889 रुपए में लिस्ट किया गया है। इसमें 5.2 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले है और इसमें गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। इस फोन में 1.4GHz 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 एसओसी प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी है। 16-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है।
मोटे जी5 के 3जीबी फाइल गोल्ड वेरिएंट को यहां केवल 8240 रुपए में बेचा जा रहा है, जिसकी वास्तविक कीमत 11,999 रुपए है। यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर रन करता है। इसमें 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा है। इसमें 1.4 GHz के स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी लगी है।
इसके साथ ही मोटो जी5एस के ग्रे कलर और 64जीबी वेरिएंट को 12,999 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी वास्तविक कीमत 16,999 रुपए है। मोटो ई4प्लस के 32जीबी गोल्ड वेरिएंट को सेल में केवल 7,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है, जिसकी वास्तविक कीमत 10,999 रुपए है।