Creo ने लॉन्च किया पहला थेफ्ट प्रूफ स्मार्टफोन मार्क-1
Smartphone Company Creo Launched new Smartphone mark 1, this is India's first theft proof phone. this phone will give new features to user every month
नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Creo ने कई शानदार खूबियों वाला अपना पहला स्मार्टफोन मार्क 1 लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत की बात करें तो यह फोन कभी पुराना नहीं होगा। क्योंकि इसमें कंपनी ने एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित फ्यूल ओएस दिया है। जो कि यूजर्स को हर महीने फोन में नए फीचर पेश करेगा। साथ ही इसमें रिट्राइवर नाम से एक एप दिया है, जो कि इस फोन को थेफ्टप्रूफ बनाता है। इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी गई है।
क्या हैं क्रियो मार्क 1 स्मार्टफोन के फीचर्स
क्रियो मार्क 1 में 5.5 इंच का क्वॉड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रिजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 1.9 GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 3 जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए क्रियो मार्क 1 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। इसमें 3100 एमएएच पावर की बैटरी है।
Creo
जानिए क्रियो मार्क 1 को क्या बनाता है सबसे अलग
क्रियो मार्क 1 में सेंस फीचर है इसमें अपने फोन के होम बटन को डबल टैप करने से आप कुछ भी ढ़ूढ़ सकते हैं।
ईको– इस फीचर के तहत जब भी आप कॉल रिसीव नहीं कर पाएंगे, इको आंसर कर देगा।
रिट्राइवर– इसकी मदद से आप चोरी किया गया फोन ढ़ूढ सकते हैं। जब भी सिम डालेंगे ये ऑटोमैटिकली आपके ई-मेल आईडी पर अलर्ट भेज देगा।
डुअल सिम के लिए स्मार्ट रोमिंग– ये खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो ज्यादातर घूमते हैं। यह अपने आप आपके लोकल सिम को प्राइमरी सिम और रोमिंग सिम को सेकेंडरी सिम बना देता है।
स्मार्ट फॉर्वडिंग– इस नए फीचर के तहत यह सिम 1 से सिम 2 पर कॉल्स को ऑटो डायवर्ट कर देता है।
क्लीन इनबॉक्स– यह आपके इनबॉक्स में से स्पैम को डेटेक्ट और आपके सारे एसएमएस को सॉर्ट कर देता है।
अल्ट्रा स्लो-मो और 3डी फोटो– बिल्ट इन कैमरा एप की मदद से आप 3डी फोटो खींच सकते है।
यह भी पढ़ें- Datawind ने वॉइस कॉलिंग टैबलेट के साथ मिलेगा 1 साल मुफ्त इंटरनेट, कीमत 4444 रुपए