Coronavirus: कोरोना वायरस से आप अपने फोन को ऐसे करें साफ, कुछ घातक केमिकल पहुंचा सकते हैं नुकसान
आप सिर्फ अपने घरेलू सॉफ्ट साबुन और पानी का सावधानीपूर्वक उपयोग करके अपने फोन को प्रभावी ढंग से साफ कर सकते हैं।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर थोड़ी देर में हाथ धोना, सही सेनिटाइजर का इस्तेमाल, सोशल डिस्टेनिंग (भीड़ से बचना) जैसे निर्देश दिए जा रहे हैं। लेकिन इस दौरान आपको अपने द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एक चीज पर यानी मोबाइल फोन पर भी ध्यान देना होगा। ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि फोन के जरिये भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा ज्यादा है। SARS (Severe acute respiratory syndrome) कोरोना वायरस के डेटा कलेक्शन के दौरान बताया गया कि ग्लास स्लाइड पर ये वायरस 96 घंटे तक रह सकता है, जो फोन स्क्रीन पर भी लागू होता है।
कोरोना के संक्रमण से अगर अपने आपको बचना है तो आपको अपने फोन को भी बेहतर ढंग से क्लीन करना होगा। आपको हम बता रहे हैं आप अपने फोन को कैसे प्रभावशाली तरीके से सुरक्षित क्लीन कर सकते हैं। हालांकि, कुछ घातक केमिकल का इस्तेमाल आपकी डिवाइस को नुकसान भी पहुंचा सकता है। गौरतलब है कि, फोन कंपनियां कहती हैं कि फोन को साफ करने के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल ना करें और सिर्फ माइक्रोफाइबर कपड़ा ही यूज करें।
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. लीना सेरिक का कहना है कि आप सिर्फ अपने घरेलू सॉफ्ट साबुन और पानी का सावधानीपूर्वक उपयोग करके अपने फोन को प्रभावी ढंग से साफ कर सकते हैं। सभी प्रमुख फोन निर्माता कंपनियां केमिकल, हैंड जेल और वाइप्स का उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी दे रहे हैं। आपकी डिवाइस पर यह स्क्रीन की सुरक्षात्मक कोटिंग को नुकसान पहुंचा सकता है।
इन आसान स्टेप को फॉलो कर फोन को करें साफ
- सबसे पहले अपने हाथों को ठीक से साबुन से धो लें।
- इसके बाद आपको फोन अनप्लग करना होगा और उस पर लगे कवर को हटाएं और इसे स्वीच ऑफ (बंद) कर दें।
- इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े को नम कर लें और सॉफ्ट सोप (केमिकल फ्री) का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि साबुन को सीधा फोन स्क्रीन पर नहीं लगाना है, बल्कि इसे पानी के साथ मिलाना है।
- इसके बाद फोन को माइक्रोफाइबर कपड़े पर लगे मिक्सचर से धीरे-धीरे हल्के हाथों से फोन की सतह को रगड़ें और ध्यान रखें कि डिवाइस में किसी भी खुले छेद जैसे चार्जिंग प्वाइंट और ऑडियो जैक जैसी जगह में नमी न जाए। धीरे-धीरे पूरे फोन को साफ कर लें।
- भले ही आपको फोन वॉटरप्रूफ हो, लेकिन ध्यान रहे कि फोन के किसी भी ओपनिंग पर पानी ना लगे, इससे आपको फोन खराब हो सकता है।
- अपने फोन को किसी क्लीनर में डुबोने की गलती बिल्कुल भी ना करें, फोन को ब्लीच ना करें।
- टिशू पेपर का इस्तेमाल करने से बचें, ये फोन की स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकता है।
- किसी भी तरह के स्प्रे का यूज़ न करें, इससे फोन की खुली जगह में नमी पहुंच सकती है।
- इसके बाद फोन को माइक्रोफाइबर के सूखे कपड़े से पोंछ लें। यानि आप केवल साधारण सॉफ्ट साबुन और पानी का उपयोग करने से अपने फोन से बैक्टीरिया और वायरस दूर कर सकते हैं।
- इसके बाद आप हाथ साबुन से धोकर अपने फोन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।