1000 रुपए सस्ता मिल रहा है कूलपैड Cool-1 डुअल स्मार्टफोन, ये है फोन की नई कीमत
कूलपैड और लीईको द्वारा मिलकर पेश किया गया स्मार्टफोन कूलपैड कूल1 डुअल अब सस्ता हो गया है। यह फोन पिछले साल के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। चीन की दो मशहूर कंपनियों कूलपैड(Coolpad ) और लीईको द्वारा मिलकर पेश किया गया स्मार्टफोन कूलपैड कूल1 डुअल अब सस्ता हो गया है। कंपनी ने यह फोन पिछले साल के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के वक्त 4 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए थी। लेकिन अब ईकॉमर्स साइट अमेजन पर यह 1000 रुपए सस्ता मिल रहा है।
यह भी पढ़ें :BSNL के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 2018 से कंपनी शुरू करेगी 4G सर्विस
कंपनी द्वारा ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में यह फोन काफी सफल रहा है, वर्ल्ड वाइड 20 लाख से ज्यादा कूल 1 स्मार्टफोन बेचे जा चुके हैं। इसी अवसर पर कंपनी 1000 रुपए डिस्काउंट के साथ इसे 12,999 में खरीदने का मौका दे रही है। यह ऑफर 4 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी वाले वैरिएंट पर ही मिल रहा है।
#CoolpadCarnival: 2 million lives, 1 amazing phone & an even more incredible thank you. #CoolpadCool1 is now available @ just Rs. 12,999. pic.twitter.com/FtmuUp1GkA
— Coolpad India (@CoolpadInd) March 17, 2017
ये हैं इस फोन की खासियतें
कूलपैड कूल 1 डुअल स्मार्टफोन को कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले फोन के रूप में पेश किया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। जो कि इसकी खासियत भी है। इससे 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। साथ ही इसमें डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। अन्य खासियतों की बात करें तो कूलपैड कूल1 डुअल में दो सिम (नैनो + नैनो) इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
यह भी पढ़ें :एयरटेल के बाद अब आइडिया ने खत्म की डोमेस्टिक रोमिंग, इनकमिंग कॉल्स के लिए नहीं देना होगा कोई चार्ज
तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन
samsung smartphones under 5k
ये हैं फोन की स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। कूलपैड कूल 1 डुअल में 4000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।