A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में Coolpad Note 3 Plus लॉन्च होगा 6 मई को, जानिए इसके फीचर्स

भारत में Coolpad Note 3 Plus लॉन्च होगा 6 मई को, जानिए इसके फीचर्स

Chinese mobile phone company Coolpad to launch Coolpad Note 3 Plus on May 6 in India.

Coolpad ने लॉन्‍च किया अपना नया स्‍मार्टफोन Note 3 Plus, जानिए इसके फीचर्स- India TV Paisa Coolpad ने लॉन्‍च किया अपना नया स्‍मार्टफोन Note 3 Plus, जानिए इसके फीचर्स

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड भारत में अपना नया स्मार्टफोन Coolpad Note 3 Plus आज लॉन्च कर दिया है। आप को बता दें कि इससे पहले कंपनी ने पिछले वर्ष अक्टूबर में कूलपैड नोट 3 लॉन्च किया था और इस साल जनवरी में कूलपैड नोट 3 लाइट लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि यह नया फोन पुराने मॉडल्स की कमियों को पूरा करेगा। नोट 3 की कीमत हाल ही में घटा दी गईं है जिसके बाद यह 8,499 रुपए में खरीदारी के लिए उपलब्ध है और नोट 3 लाइट की कीमत 6,999 रुपए है।

क्या हो सकते हैं कूलपैड नोट 3 प्लस के फीचर्स

कूलपैड नोट 3 प्लस में माना जा रहा है कि 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन होगी। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। फोन में 64 बिट 1.3GHz ऑक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर होने की संभावना है साथ ही इसमें 3 जीबी रैम होगी। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कूलपैड नोट 3 प्लस में फोटोग्राफी के लिए ऑटो फोकस सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसमें 3000 एमएएच पावर की बैटरी होगी। कूलपैड के मुताबिक फोन व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर होगा जो फिंगर रोटेशन मोड को सपोर्ट करेगा। इस फोन में ग्रैविटी, प्रोक्सिमिटी, कंपास, गाइरोस्कोप और एंबिएंट लाइट जैसे सेंसर्स भी होंगे।

यह भी पढ़ें- Xiaomi Mi5 खरीदने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, आज से शुरू हुई ओपन सेल

यह भी पढ़ें- माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया कैनवास मेगा-2, कीमत 7,999 रुपए

Latest Business News