Coolpad का लिमिटेड गोल्ड एडिशन लॉन्च, कीमत 7,499 रुपए
Chinese mobile company Coolpad launches limited gold edition for rs 7,499.
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारतीय बाजार में अपना लिमिटेड गोल्ड एडिशन कूलपैड नोट 3 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह गोल्ड वेरिएंट एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर मिलेगा। इसको 9 जून से 7,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। कूलपैड नोट 3 लाइट कूलपैड नोट 3 का अपग्रेडेड वर्जन है।
कूलपैड नोट 3 लाइट के फीचर्स
कूलपैड नोट 3 लाइट में कई नए फीचर्स हैं, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर प्रमुख है। इस सेंसर की मदद से आप सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं। इसमें 5.0 इंच का आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में 3जीबी रैम है और साथ ही 16जीबी स्टोरेज क्षमता है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
इस डुअल सिम स्लोट फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और ऑटो फोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए दोनों कैमरा में सीएमओएस इमेज सेंसर लगाया गया है। इसमें 2500 एमएएच बैटरी लगाई गई है। कंपनी दावा करती है कि यह 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और डिजिटल कंपास दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए कूलपैड नोट 3 लाइट में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- आज लॉन्च होंगे LeEco के Le2, Le2 Pro और Le max2 स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें- Coolpad ने घटा दी Note 3 के दाम, डिस्काउंट के बाद कीमत 8499 रुपए