A
Hindi News पैसा गैजेट Coolpad और LeEco ने मिलकर लॉन्‍च किया दूसरा स्‍मार्टफोन कूल चेंजर 1C, 4060 mAh बैटरी से है लैस

Coolpad और LeEco ने मिलकर लॉन्‍च किया दूसरा स्‍मार्टफोन कूल चेंजर 1C, 4060 mAh बैटरी से है लैस

चीन की दो प्रमुख कंपनियों Coolpad और LeEco ने मिलकर अपना दूसरा स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। यह फोन कूल चेंजर 1सी के नाम से बाजार में आया है।

Coolpad और LeEco ने मिलकर लॉन्‍च किया दूसरा स्‍मार्टफोन कूल चेंजर 1C, 4060 mAh बैटरी से है लैस- India TV Paisa Coolpad और LeEco ने मिलकर लॉन्‍च किया दूसरा स्‍मार्टफोन कूल चेंजर 1C, 4060 mAh बैटरी से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की दो प्रमुख कंपनियों Coolpad और LeEco ने मिलकर अपना दूसरा स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। यह फोन कूल चेंजर 1सी के नाम से बाजार में आया है। फिलहाल इसे चीन के बाजार में पेश किया गया है। यह फोन 6 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

फिलहाल इसके लिए Coolpad की ऑफिशियल साइट के साथ LeMall और JD.com पर ऑनलाइन साइट पर रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं। इसकी कीमत 899 चीनी युआन (करीब  9,000 रुपये) है।

हालांकि कंपनी ने इसके भारत सहित दूसरे बाजारों में लॉन्‍च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं कूल चेंजर 1सी के फीचर्स

  • फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है।
  • इस स्‍क्रीन का रिजोल्‍यूशन(1080×1920 पिक्सल का मिलेगा।
  • इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है।
  • हैंडसेट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें-  Lenovo ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया 3 GB रैम वाला K6 स्‍मार्टफोन, कीमत 9,999 रुपए

  • एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईयूआई 5.8 ओएस दिया गया है।
  • इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्‍ध कराया गया है।
  • हैंडसेट में 4060 एमएएच की बैटरी है और यह फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।

Latest Business News