महंगे मोबाइल फोन खरीदने का शानदार मौका, इन कंपनियों के फोन की कीमतों में हुई भारी कटौती
here is the list of companies that are offering the smartphones at discounted prices.
नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बढ़ती डिमांड को देखते हुए हर दिन एक से बढ़कर एक तकनीक से लैस फोन लॉन्च हो रहे हैं। भारतीय और चाइनीज कंपनियों के बीच बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच कीमतों में भी तेजी से गिरावट आ रही हैं। आज से दो साल पहले जो तकनीक आपको 20 से 25 हजार के फोन में मिलती थी, वहीं आज 8 से 10 हजार के फोन में उपलब्ध है। मार्केट में बने रहने के लिए स्मार्टफोन कंपनियां लॉन्चिंग के कुछ ही महीने के भीतर कीमत में भारी कटौती भी कर देती हैं। हाल ही में सैमसंग और मोटारोला जैसी कंपनियों के साथ ही दूसरी कई कंपनियों ने हाल में लॉन्च हुए अपने मोबाइल की कीमतों में बड़ी कटौती की है। इंडिया टीवी पैसा की गैजेट टीम आज आपके लिए ऐसे ही 5 फोन लेकर आई है, जिनकी कीमत में तेजी से गिरावट आई है।
मोटो एक्स फोर्स
मोटोरोला के सबसे मजबूत स्क्रीन वाले स्मार्टफोन फोन Moto X Force को खरीदने का शानदार मौका है। ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर फोन के 32 जीबी और 64 जीबी वैरिएंट पर 16000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें कि इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया था और इसके 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए और 64 जीबी की 53,999 रुपए थी। फ्लिपकार्ट पर मोटो एक्स फोर्स के 32 जीबी वेरिएंट पर 15,000 रुपए की और 64 जीबी पर 16000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद 32 जीबी 34,999 रुपए और 64 जीबी 37,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। मोटो एक्स फोर्स में 5.4 इंच का QHd डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें 2GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है। यह डिवाइस अगर कंक्रीट के सर्फेस पर भी गिर जाता है तो इसका स्क्रीन नहीं टूटेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस6
सैमसंग का यह फ्लैगशिप डिवाइस करीब 49000 रुपए में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था। लेकिन अब यह फोन भी 36000 रुपए में मिल रहा है। गैलेक्सी एस 6 में 5.1 इंच की 1440×2560 पिक्सल वाली स्क्रीन है। गैलेक्सी एस 6 में भी अब तक का सबसे एडवांस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप दिया गया है। 1.5 गीगाहर्ट्ज वाला क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी एक 6 में भी कंपनी ने बेहद शानदार कैमरा दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज़ स्टैबलाइजेशन के साथ 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में F1.9 लेंस है जो 60 प्रतिशत ज्यादा लाइट देता है।
श्याओमी एमआई4आई
चाइनीज मोबाइल कंपनी श्याओमी ने एमआई4आई को भारतीय बाजार में 11999 रुपए में लॉन्च किया था। लेकिन अब यह फोन 10999 रुपए में ही उपलब्ध है। इसके फीचर्स की बात करें तो शाओमी एमआई 4आई यूनीबॉडी पोलीकार्बोनेट बिल्ड वाला फोन है। इसमें मैट फिनिश के साथ एंटी-ग्रीज कोटिंग है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है और भारत में इस्तेमाल हो रहे एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 5 इंच का फुल एचडी लेमिनेटेड ओजीएस कॉर्निंग कॉनकोर आईपीएस डिस्प्ले है। एमआई 4आई की पिक्सल डेनसिटी 441 पीपीआई है और इसमें सनलाइट डिस्प्ले फीचर है, जो ज्यादा रोशनी में डिस्प्ले की विज़ब्लिटी को मैनेज करता है।
इन स्मार्टफोन को देखें तस्वारों मे
smartphones at discounted prices
वन प्लस 2
चाइनीज कंपनी वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन वनप्लस-2 की कीमत 2000 रुपए कम कर दी है। कंपनी ने पिछले साल इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लेकिन मार्केट में बढ़ते कॉम्पटीशन को देखते हुए कंपनी को कीमत में बड़ी कटौती करनी पड़ी है। 2000 रुपए की कटौती के बाद वनप्लस 2 के 16 जीबी मॉडल की कीमत 22,999 रुपए से घटकर अब 20,999 रुपए हो गई है। जबकि इसके 64 जीबी वेरिएंट की नई कीमत 24,999 से कम होकर 22,999 रुपए हो गई है।
गूगल नेक्सस 5 एक्स
भारत में गूगल नेक्सस 5एक्स को 31999 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यह फोन मात्र 21999 रुपए में ही मिल रहा है। एलजी नेक्सस 5एक्स स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ डिवाइस में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम मौजूद है। इसमें एफ/2.0 एपरचर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिससे 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। डिवाइस का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 3X, 4100mAh पावर की बैटरी से है लैस
यह भी पढ़ें- हाइव मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन