नई दिल्ली। चाइनीज स्टार्टअप Keecoo (कीको) ने महिलाओं के लिए एक खास स्मार्टफोन लॉन्च किया है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया स्मार्टफोन Keecoo K1 को खास महिलाओं के छोटे हाथों के ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है। इस फोन में कुल 6 साइड (हेक्सागन) हैं, जो फोन की पकड़ को आसान और सुविधाजनक बनाता हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले कैमरे बनाने वाली कंपनी Keecoo अब स्मार्टफोन बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी खास महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर चुनिंदा फीचर्स और डिजायन के साथ फोन लॉन्च किया है। कंपनी का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा महिला स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने का है।
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के हाईएंड स्मार्टफोन
highend smartphones below 5000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Keecoo K1 फोन के फीचर्स
Keecoo K1 में 5 इंच की स्क्रीन और 720 पिक्सल की अमोल्ड डिस्प्ले है। हेक्सागन डिजायन के साथ साथ इस फोन को पीछे से घुमावदार आकार दिया गया है। जिससे इस फोन पर अच्छी पकड़ बन सके और एक ही हाथ से इस्तेमाल किया जा सके। Keecoo K1 में फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे सोनी के हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल जबकि रियर कैमरा डुअल एलईडी लाइट के साथ 13 मेगापिक्सल की क्षमता का है। फोन में सेल्फी के लिए खास सॉफ्टवेयर की दिया गया है, जो यूजर की स्कीन टोन को सॉफ्ट कर ज्यादा अच्छी फोटो लेने में मदद करेगा।
K1 तमाम अन्य चाइनीज कंपनियों की तरह ही लॉन्च किया गया एक बजट स्मार्टफोन है। हालांकि फोन का डिजायन और सेल्फी में ज्यादा अच्छा अनुभव, इस फोन अन्य फोन से अलग करते हैं।
Reliance 15 अगस्त से शुरू कर सकती है Jio की 4G सर्विस
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का इंतजार खत्म, 2 अगस्त को दुनिया के तीन बड़े शहरों में होगा लॉन्च
Latest Business News