चाइनीज कंपनी iTel ने भारत में पेश किए तीन स्मार्टफोन
श्याओमि और ओप्पो के बाद एक और चीन की कंपनी iTel ने भारत में कदम रख दिया है। कंपनी ने बाजार में अपने तीन नए स्मार्टफोन के साथ फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं।
नई दिल्ली। श्याओमि, लीईको, ओप्पो और कूलपैड के बाद एक और चीन की स्मार्टफोन कंपनी iTel ने भारत में कदम रख दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए स्मार्टफोन के साथ फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं। फीचर फोन को कंपनी ने स्मार्टसेल्फी, स्मार्टपॉवर और शाइन नाम दिया है जबकि स्मार्टफोन को सेल्फी प्रो, पॉवरप्रो और विश सीरीज बाजार में पेश की है। कंपनी के मुताबिक उसके फीचर फोन 2000 रुपये से कम कीमत वाले होंगे। वहीं स्मार्टफोन की रेंज 10,000 रुपये से कम होगी।
जानिए कैसे हैं कंपनी के फोन
iTel ने स्मार्टफोन सीरीज के तहत सेल्फीप्रो आईटी1511 4जी स्मार्टफोन पेश किया है। यह डुअल-सिम/डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को दमदार बनाने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह iTel स्मार्टफोन ब्लैक व शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। फोन की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इस फोन में 5 इंच का स्क्रीन है। कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है, फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 1.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
क्या है पावर प्रो और विश की खासियतें
iTel ने सेल्फी प्रो के अलावा दो और फोन बाजार में पेश किए हैं। इसमें एक है पॉवरप्रो आईटी1410, इस फोन की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन गन ब्लैक कलर वेरिएंट में 3,339 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। इस फोन में 4 इंच स्क्रीन, 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की सबसे अहम खासियत है 2800 एमएएच की बैटरी। वहीं विश आईटी1508 स्मार्टफोन 3,899 रुपये की कीमत पर मिलेगा। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर है। रैम 512 एमबी और इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर व 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ें- माइक्रोमैक्स, लावा और इंटेक्स जैसी कंपनियों की बिक्री 20 फीसदी गिरी
यह भी पढ़ें- Micromax ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन बोल्ट सुप्रीम और बोल्ट सुप्रीम 2, जानें कीमत