A
Hindi News पैसा गैजेट 7999 रुपए वाला ChampOne1 4G स्मार्टफोन 51 रुपए में ऐसे करें बुक, जानिए पूरा प्रोसेस

7999 रुपए वाला ChampOne1 4G स्मार्टफोन 51 रुपए में ऐसे करें बुक, जानिए पूरा प्रोसेस

स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ChampOneC1 सिर्फ 501 रुपए में आपके लिए मेड इन इंडिया 4G स्मार्टफोन लेकर आया है।

7999 रुपए वाला ChampOneC1 4G स्मार्टफोन 51 रुपए में ऐसे करें बुक, जानिए पूरा प्रोसेस- India TV Paisa 7999 रुपए वाला ChampOneC1 4G स्मार्टफोन 51 रुपए में ऐसे करें बुक, जानिए पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ChampOneC1 सिर्फ 501 रुपए में आपके लिए मेड इन इंडिया 4G स्मार्टफोन लेकर आया है। हालांकि इस स्मार्टफोन की असल कीमत 7,999 रुपए है। कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल 18 नवंबर को 11 बजे शुरू होगी। इस फ्लैश सेल में शामिल होने के लिए आपको 51 रुपए की ChampOne क्लीन मास्टर एप डाउनलोड करनी होगी। यहां ये भी बता दें की यदि इस कीमत पर आपको फोन मिलता है तो यह दुनिया का सबसे सस्ता 4जी हैंडसेट होगा।

51 रुपए खर्च करने पर ही होगी ऑनलाइन बुकिंग

  • पहले आपको 51 रुपए का ChampOneC1 क्लीन मास्टर मोबाइल एप खरीदना होगा।
  • जिसे आज से ही खरीदा सकता है।
  • कंपनी के अनुसार केवल ऐसा करने वाले एग्जिस्टिंग कस्टमर की फ्लैश सेल में फोन खरीद पाएंगे।
  • कोई भी प्री-बुकिंग ऑर्डर नहीं लिया जाएगा।
  • 51 रुपए खर्च करने के बाद कस्टमर सेल में हिस्सा लेने के लिए योग्य हो जाएगा।
  • 501 रुपए में 51 रुपए को नहीं जोड़ा जाएगा।
  • अगर कस्टमर 18 तारीख की फ्लैश सेल में फोन खरीदने में कामयाब हो जाता है
  • तो 501 रुपए का ये फोन केवल कैश ऑन डिलिवरी (COD) पर ही दिया जाएगा।

तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्‍ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं Champ1 के फीचर्स

  • इस स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले लगा है।
  • 1.3 जीएचजेड का प्रोसेस्सर लगा है।
  • ये 2 जीबी रैम से लैस है।
  • बेहतरीन फोटो के लिए में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है।

नोट: ऊपर दी गई सारी जानकारी हमने https://champonec1.com/ से ली है। इंडियाटीवी पैसा इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Latest Business News