A
Hindi News पैसा गैजेट Airtel दे रही है Motorola का फोन खरीदने पर 33% ‘पैसे वापस’, Lenovo के फोन पर भी कैशबैक

Airtel दे रही है Motorola का फोन खरीदने पर 33% ‘पैसे वापस’, Lenovo के फोन पर भी कैशबैक

Motorola के Moto C की कीमत 5999 रुपए है और 2000 रुपए के कैशबैक के साथ इस फोन के लिए ग्राहक की जेब पर 3999 रुपए का खर्च आएगा

Airtel on Motorola and Lenovo Phone- India TV Paisa Cashback of Rs 2000 by Airtel on Motorola and Lenovo Phone

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अपनी ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ योजना के तहत Motorola और Lenovo के स्मार्टफोन पर कैशबैक देने का ऑफर शुरू किया है। एयरटेल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक Motorola के Moto C, Moto E4 और Lenovo के K8 Note स्मार्टफोन पर यह कैशबैक दिया जाएगा।

कैशबैक के बाद फोन की कीमत

Airtel के मुताबिक इन सभी स्मार्टफोन पर 2000 रुपए का कैशबैक दिए जाने का ऑफर है, Motorola के Moto C की कीमत 5999 रुपए है और 2000 रुपए के कैशबैक के साथ इस फोन के लिए ग्राहक की जेब पर 3999 रुपए का खर्च आएगा, यानि इस फोन पर 33.33 प्रतिशत का कैशबैक है, Moto E4 की कीमत 8499 रुपए और Lenovo K8 Note की कीमत 12999 रुपए है। कैशबैक के बाद Moto E4 पर 6499 रुपए और Lenovo K8 Note पर 10999 रुपए का खर्च आएगा।

Cashback of Rs 2000 by Airtel on Motorola and Lenovo Phone

एयरटेल सिम के साथ खरीदना पड़ेगा मोबाइल

एयरटेल के मुताबिक ग्राहक को तीनों स्मार्टफोन को Airtel की सिम के साथ खरीदना पड़ेगा, सिम में Airtel का 169 रुपए का पैक शामिल होगा। इस पैक के तहत रोजाना 1 जीबी 4जी टाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।

कैशबैक के लिए शर्त

Airtel की तरफ से जो कैशबैक दिया जाएगा वह ग्राहक को पेमेंट करते ही नहीं मिलेगा, इस कैशबैक का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को लगातार 36 महीने तक अपना फोन रीचार्ज कराना होगा, 18 महीने पूरे होने पर ग्राहक को 500 रुपए और 36 महीने पूरे होने पर बाकी बचे हुए 1500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

Latest Business News