Samsung Galaxy Note10 की बुकिंग भारत में हुई शुरू, कीमत और फीचर्स सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
गैलेक्सी नोट10 सीरीज की प्री-बुकिंग देश में गुरुवार से ही शुरू कर दी गई है और इसकी बुकिंग 22 अगस्त तक जारी रहेगी।
नई दिल्ली। भारत में उच्च प्रतिस्पर्धा वाले प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एप्पल, गूगल पिक्सल और हुवावे को कड़ी टक्कर देने के लिए सैमसंग ने गुरुवार को अपने मेड इन इंडिया फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट10 और गैलेक्सी नोट10 प्लस को लॉन्च करने की घोषणा की है। गैलेक्सी नोट10 की कीमत 69,999 रुपए और गैलेक्सी नोट10 प्लस की कीमत 79,999 रुपए है।
गैलेक्सी नोट10 सीरीज की प्री-बुकिंग देश में गुरुवार से ही शुरू कर दी गई है और इसकी बुकिंग 22 अगस्त तक जारी रहेगी। जो लोग इस नए फोन को प्रीबुक करेंगे उन्हें 23 अगस्त को डिलीवरी कर दी जाएगी। उपभोक्ता चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स और सैमसंग डॉट कॉम/इन, फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और टाटा क्लिक सहित सभी ऑनलाइन पोर्टल पर सैमसंग गैलेक्सी नोट10 की बुकिंग कर सकते हैं।
एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले गैलेक्सी नोट10 में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस और गैलेक्सी नोट10 प्लस में 6.8 इंच क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इन्हें आधिकारिक तौर पर भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी नोट10 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसका 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेल वेरिएंट 5जी-रेडी होगा। गैलेक्सी नोट10 प्लस में 12जीबी रैम और 256जीबी मेमोरी होगी, वहीं इसके 5जी मॉडल में 12जीबी रैम और 512जीबी मेमोरी होगी।
दोनों ही डिवाइस तीन कलर्स में आएंगे। गैलेक्सी नोट10 प्लस ऑरा ग्लो, ऑरा व्हाइट और ऑरा ब्लैक, जबकि गैलेक्सी नोट10 ऑरा ग्लो, ऑरा रेड और ऑरा ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। एचडीएफएसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये प्री-बुक करने वाले उपभोक्ताओं को 6,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।
गैलेक्सी नोट10 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जबकि गैलेक्सी नोट10 प्लस 4 रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट10 में 16एमपी अल्ट्रा वाइड लेंस, 12एमपी वाइड एंगल सेंसर और 12एमपी टेलीफोटो लेंस लगा है। इसमें 10एमपी का सेल्फी कैमरा है। गैलेक्सी नोट10 प्लस में 16एमपी अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12एमपी वाइड-एंगल लेंस, 12एमपी टेलीफोटो लेंस और एक वीजीए डेप्थ विजन कैमरा है। इसमें भी 10एमपी का फ्रंट कैमरा है।
गैलेक्सी नोट10 प्लस में सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 4300एमएएच की बैटरी है और गैलेक्सी नोट10 में 3500एमएएच की बैटरी है। आधे घंटे की चार्जिंग पर गैलेक्सी नोट10 प्लस पूरे दिन काम कर सकता है।