नई दिल्ली। निजी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने गणतंत्र दिवस पर तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसमें 26 रुपए वाला एक टैरिफ वाउचर भी शामिल है। इसमें ग्राहकों को कंपनी के नेटवर्क पर 26 घंटों के लिए मुफ्त लोकल कॉल की सुविधा मिलेगी।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमने तीन प्लान पेश किए हैं। इसमें एक 26 रुपए की कीमत वाला एसटीवी है। जबकि अन्य पेशकशों में टॉकटाइम की सीमा डेढ़ गुनी और दुगनी करने की सुविधा दी गई है।
लॉन्च हुए तीन प्लान
- एसटीवी26 25 से 31 जनवरी के बीच उपलब्ध होगा।
- जबकि अन्य दो प्लान 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे।
- उन्होंने बताया कि कांबो 2601 में कॉल वैल्यू डेढ़ गुना बढ़ जाएगी।
- जबकि कांबो 6801 में टॉकटाइम दुगना हो जाएगा।
तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
lyf-flame
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
lyf Smart Phone
नए ग्राहकों को 149 रुपए में 30 मिनट प्रतिदिन मुफ्त कॉल की पेशकश
- बीएसएनएल ने एक प्रीपेड योजना की पेशकश की है।
- इसके तहत नए ग्राहक 149 रुपए में प्रतिदिन किसी दूसरे नेटवर्क पर 30 मिनट मुफ्त कॉल (स्थानीय और एसटीडी) कर सकेंगे।
- बीएसएनएल ने बयान में कहा कि ग्राहकों के पास एकमुश्त 439 रुपए का भुगतान कर तीन महीने के लिए इसी तरह की मुफ्त असीमित कॉल का विकल्प भी मिलेगा।
- उपभोक्ताओं को इस पेशकश के तहत 300 एमबी का डाटा भी मिलेगा। उचित इस्तेमाल नीति के तहत अन्य नेटवर्कों पर कॉल की सीमा 30 मिनट प्रतिदिन होगी।
Latest Business News