BSNL का घाटा हुआ कम, ईद से पहले पेश किया धासूं प्लान 21 जुलाई से मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
वित्त वर्ष 2020-21 में बीएसएनएल की परिचालन आय 1.6 प्रतिशत घटकर 18,595.12 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 18,906.56 करोड़ रुपये थी।
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 में एकीकृत घाटा घटकर 7,441.11 करोड़ रुपये रहा। बीएसएनएल के अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी का इससे पिछले वित्त वर्ष में घाटा 15,499.58 करोड़ रुपये था।
अधिकारी ने कहा कि घाटे में कमी मुख्य रूप से 78,569 कर्मचारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से वेतन में कमी के कारण आई है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में बीएसएनएल की परिचालन आय 1.6 प्रतिशत घटकर 18,595.12 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 18,906.56 करोड़ रुपये थी। वर्ष के दौरान कंपनी पर बकाया कर्ज बढ़ कर 27,033.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 21,674.74 करोड़ रुपये था।
BSNLका बेस्ट ऑफर, अनलिमिटेड कॉल के साथ रोज मिलेगा 5GB डाटा
ईद के मौके पर BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है। 599 रुपये के प्लान में BSNL के ग्राहकों को 21 जुलाई की रात से अनलिमिटिड डाटा मिलेगा। ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक फ्री डाटा का फायदा उठआ पाएंगे। BSNL ईद के मौके पर खास ऑफर ग्राहकों को दे रहा है।
599 रुपये के प्लान में BSNL अनलिमिटड वॉइस कॉलिंग मिल रही है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 5GB डाटा मिलेगा। अगर रोज मिलने वाला डाटा खत्मा हो जाता है तो 4kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। प्लान में 100 फ्री SMS मिलेंगे। ये मैसेज सभी नेटवर्क पर फ्री भेज पाएंगे। BSNL ट्यून्स और एक फ्री ज़िंग म्यूजिकल एप की सर्विस भी मिलेगी।
इस प्लान में 21 जुलाई से आपको रात में अनिलिमिटिड डाटा मिलेगा। अनलिमिटिड डाटा का इस्तेमाल आप रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कर सकते हैं। ये ऑफर ईद के कारण ग्राहकों को मिल रहा है। BSNL गूगल स्मार्ट डिवाइसेज को भी डिस्काउंट पर ये ऑफर दे रही है। ये गूगल नेस्ट मिनी, गूगल नेस्ट हब से कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत सरकार के प्रयासों का दिखा असर, अगले महीने से ईंधन की कीमतों पर पड़ सकता है असर
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने मिलाया बैंक ऑफ महाराष्ट्र से हाथ, डीलर पार्टनर्स को मिलेगी इनवेंट्री फाइनेंशिंग की सुविधा
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हुई ऑटोमोबाइल्स की कीमतों में भारी कटौती, अल्टो व वैगन आर की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: महामारी की दूसरी लहर के बीच देश में घरों की बिक्री बढ़ी...