A
Hindi News पैसा गैजेट बीएसएनएल ने मात्र 499 रुपए में लॉन्‍च किया मोबाइल फोन, साथ मिलेगा 365 दिनों का पैक

बीएसएनएल ने मात्र 499 रुपए में लॉन्‍च किया मोबाइल फोन, साथ मिलेगा 365 दिनों का पैक

सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी डीटेल के साथ मिलकर एक नया फीचर फोन लॉन्‍च कर दिया है।

BSNL- India TV Paisa BSNL

नई दिल्‍ली। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी डीटेल के साथ मिलकर एक नया फीचर फोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इस समझौते के तहत एक बेहद ही सस्‍ता फोन लॉन्‍च किया है। डीटेल डी1 नाम के इस फोन की कीमत मात्र 499 रुपए है। फोन की बिक्री 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इस फोन के साथ बीएसएनएल ने खास ऑफर भी पेश किया है। डीटेल डी1 फ़ीचर फोन खरीदने वाले ग्राहकों को एक बीएसएनएल सिम कार्ड मिलेगा और पहले रीचार्ज की वैधता 365 दिन की होगी।

बीएसएनएल के ऑफर के साथ डीटेल डी1 की कीमत 499 रुपए है। बीएसएनएल के प्‍लान की वैधता 365 दिन है और ग्राहकों को 103 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा। इस पैक के साथ बीएसएनएल से बीएसएनएल नेटवर्क पर कॉल करने पपर 15 पैसा प्रति मिनट और बीएसएनएल से दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 40 पैसा प्रति मिनट देना होगा। यहां आपको पर्सनल कॉलर ट्यून भी मिलेगी। जिसकी वैधता 28 दिन की है।

डीटेल डी1 के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह एक साधारण फीचर फोन की तरह है। इसमें 1.44 इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले है। फोन में 650 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसके अलावा डिवाइस में टॉर्च लाइट, फोनबुक, एफएम रेडियो, स्पीकर और वाइब्रेशन मोड भी है। इससे पहले रिलांयस भी जियो फोन लॉन्‍च कर धमाका कर चुका है। इसके बाद अक्टूबर में माइक्रोमैक्स ने बीएसएनएल के साथ साझेदारी में भारत 1 हैंडसेट को पेश किया। इसकी कीमत 2,200 रुपए है। 

Latest Business News