नई दिल्ली। Reliance Jio के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की टक्कर में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड ) ने एक जबरदस्त प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 3G डेटा 14 दिन तक बिना किसी स्पीड स्पीड प्रतिबंध के मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL का यह ऑफर शुक्रवार से शुरू हो गया है और यह ऑफर 7 जनवरी 2017 तक उपलब्ध रहेगा। यह ऑफर केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए है।
नए और पुराने दोनों ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा
BSNL के डायरेक्टर आर के मित्तल ने बताया कि यह ऑफर कंपनी के मौजदूा ग्राहकों और नए ग्राहकों दोनों को मिलेगा। यानि उम्मीद की जा सकती है कि इस ऑफर के बाद नए ग्राहक बीएसएनएल की तरफ अपना रुख कर सकते हैं।
BSNL के इन प्लान में भी है दम!
- BSNL ने हाल ही में अपने चार और प्लान लॉन्च किए हैं।
- इसके तहत 1498 रुपए के प्लान पर 9 जीबी की जगह 18 जीबी डेटा मिलेगा।
- इसी तरह 2799 रुपए के प्लान में 18 जीबी की जगह 36 जीबी डेटा मिल रहा है।
- 3998 रुपए वाले प्लान पर 30 जीबी की जगह 60 जीबी और 4498 रुपए में 40 जीबी की जगह 80 जीबी डेटा प्लान मिल रहा है।
BSNL का परिचालन लाभ वित्त वर्ष 2015-16 में छह गुना बढ़ा, ग्राहकों की संख्या बढ़ने से बढ़ी आय
तस्वीरों में देखिए Jio Welcom Offer -2
Jio Welcome 2
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
हाल में Airtel और R-Com ने भी लॉन्च किए नए प्लान
- कुछ वक्त पहले Jio को टक्कर देने के लिए एयरटेल और आरकॉम ने भी इस तरह की कोशिशें की थीं।
- R-Com ने अपने ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉलिंग और डेटा देने की घोषणा की थी।
- R-Com ने 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एमबी डेटा देने का ऐलान किया है।
- यह ऑफर 2G इस्तेमाल करने वालों उपभोक्ता को ध्यान में रखकर लाया गया है।
- Airtel का यह प्लान सिर्फ 148 रुपए में है।
- इस प्लान के तहत एक महीने तक अनलिमिटेड एयरटेल टू एयरटेल लोकल कॉल्स की जा सकेंगी।
- Airtel का नया प्लान एक्टिवेट करने के लिए आपके अकाउंट में 148 रुपए या उससे ज्यादा का बैलेंस होना चाहिए।
Latest Business News