A
Hindi News पैसा गैजेट #DelhiCalling: Internet की तेज स्पीड के साथ कीजिए 100 रुपए में Unlimited बातें भी, ब्रॉडबैंक कंपनियां दे रही शानदार ऑफर्स

#DelhiCalling: Internet की तेज स्पीड के साथ कीजिए 100 रुपए में Unlimited बातें भी, ब्रॉडबैंक कंपनियां दे रही शानदार ऑफर्स

दिल्ली-एनसीआर के लिए एयरटेल, एमटीएनएल, बीएसएनएल और रिलायंस जैसी कंपनियां लैंडलाइन पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग वाले काम्बो प्लांस लेकर आई हैं।

#DelhiCalling: Internet की तेज स्पीड के साथ कीजिए 100 रुपए में Unlimited बातें भी, ब्रॉडबैंक कंपनियां दे रही शानदार ऑफर्स- India TV Paisa #DelhiCalling: Internet की तेज स्पीड के साथ कीजिए 100 रुपए में Unlimited बातें भी, ब्रॉडबैंक कंपनियां दे रही शानदार ऑफर्स

नई दिल्ली। फोन पर बातें करना और ब्रॉडबैंड पर डाउनलोडिंग करना आपको महंगा लग रहा है। तो ये खबर आप ही के लिए है। दिल्ली एनसीआर में ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली एयरटेल, एमटीएनएल, बीएसएनएल और रिलायंस जैसी कंपनियां फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग वाले काम्बो प्लांस लेकर आई हैं। इसमें फ्री नाइट कॉलिंग से लेकर सिर्फ 100 रूपए एक्स्ट्रा देकर अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉलिंग के प्लान शामिल हैं। यहां इंडिया टीवी पैसा आपको बता रहा है, मार्केट में आए इन नए प्लांस के बारे में। जिनकी मदद से आप अपना मंथली बिल काफी हद तक कम कर सकते हैं।

HappyRoaming: अब रोमिंग में भी कीजिए जी भर के बातें, ये हैं कंपनियों के स्पेशल टैरिफ

एयरटेल का अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

ब्रॉडबैंड मार्कट में अपना मार्केट शेयर बढाने के लिए देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल एक शानदार प्लान लेकर आई है। इसके तहत आप अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ सिर्फ 100 रुपए एक्स्ट्रा पे करके अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि एयरटेल अपने 1399 रुपए से अधिक के प्लांस पर फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दे रही है। लेकिन अब इस कॉम्बो प्लान के साथ 899 रुपए के मिनिमम प्लान के साथ भी इस अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। 899 के प्लान मे आप 4 एमबीपीएस की स्पीड पर 5 जीबी डेटा और 1199 के प्लान में 15 जीबी डेटा डाउनलोड कर सकते हैं। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ये प्लान 512 केबीपीएस पर अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का मौका देतेहैं।

Data War: स्‍मार्टफोन ग्राहकों को रिझाने की कोशिश, एयरटेल का 50 फीसदी कैशबैक ऑफर

एमटीएनएल के साथ करें फ्री नाइट कॉलिंग

सरकारी ब्रॉडबैंड कंपनी एमटीएनएल ने भी अपने फिक्स्ड लैंडलाइन कस्टमर्स के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान पेश किया है। इसके तहत एमटीएनएल कस्टमर्स रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री कॉल कर सकते हैं। लेकिन यह सुविधा सिर्फ लोकल कॉल पर ही उपलब्ध है। एसटीडी कॉलिंग के लिए टैरिफ दर से ही भुगतान करना होगा। एमटीएनएल के प्लांस पर नजर डाले तो यहां आपको 10 एमबीपीएस पर 25 जीबी और इसके बाद 1 एमबीपीएस पर अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का फ्रीडम प्लान 790 रुपए में उपलब्ध है। वहीं 50 एमबीपीएस पर 30 जीबी प्लान 999 और 60 जीबी डाउनलोडिंग के लिए 1500 रुपए का प्लान भी मौजूद है। अधिक डेटा डाउनलोडिंग के लिए आप 125 जीबी और 300 जीबी के प्लान भी ले सकते हैं। ये प्लान 2500 रुपए से लेकर 3500 रुपए में उपलब्ध हैं।

रिलायंस के फ्री कॉलिंग कॉम्बो प्लान

रिलायंस कम्युनिकेशंस भी अपने फिक्स्ड लैंड लाइन कनेक्शन पर फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही है। कंपनी के 649 रुपए के थंडर कॉम्बो प्लान में 1 एमबीपीएस पर अनलिमिटेड डाउनलोडिंग की सुविधा मिल रही है। डाउनलोडिंग के साथ ही आप फोन पर रिलायंस टू रिलायंस लैंडलाइन फोन पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। वहीं अन्य कॉल के लिए इसमें 100 फ्री मिनट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा यह प्लान 749 रुपए के 2 एमबीपीएस और 999 रुपए के 4 एमबीपीएस पर 50 जीबी और 1249 रुपए के 4 एमबीपीएस अनलिमिटेड डाउनलोड प्लान पर भी यह सुविधा उपलब्ध है।

टाटा डोकोमो के फ्री कॉलिंग मिनट प्लान

टाटा डोकोमो अपने इंटरनेट ब्रॉडबैंड प्लांस के साथ फ्री कॉलिंग मिनट दे रहा है। कंपनी के 549 रुपए के 1 एमबीपीएस प्लान जिस पर 10 जीबी डेटा मिलता है, इस पर कंपनी 100 कॉलिंग मिनट भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी 699 रुपए में 2 एमबीपीएस स्पीड पर 10 जीबी डाउनलोड, 799 रुपए में 1 एमबीपीएस पर 20 जीबी, 999 रुपए में 1 एमबीपीएस पर 40 और 999 रुपए में 2 एमबीपीएस पर 20 जीबी डेटा डाउनलोडिंग के प्लान हैं। इसके अलावा कंपनी 799 रुपए में 500 केबीपीएस से लेकर 2499 रुपए के अनलिमिटेड डाउनलोडिंग प्लान भी पेश कर रही है।

Latest Business News