नई दिल्ली। बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (WMC) 2018 में Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ के 25 फरवरी को ग्लोबल लॉन्च के बाद अगले हफ्ते भारत में इसकी लॉन्चिंग होने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 मार्च मंगलवार को भारत में इसकी लॉन्चिंग हो सकती है। इसके 10 दिन बाद यानि 16 मार्च से इसकी डिलिवरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
2000 रुपए में हो रही है बुकिंग
भारत में जो ग्राहक इस फोन को खरीदना चाहते हैं वह Samsung India की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए प्री बुकिंग करा सकते हैं, प्री बुकिंग के लिए कंपनी 2000 रुपए ले रही है। अगर आप 2000 रुपए देकर इसकी प्री बुकिंग कराते हैं तो लॉन्चिंग के दिन कंपनी की तरफ से आपको SMS आएगा और साथ में प्री बुकिंग का कूपन दिया जाएगा, फोन की पूरी पेमेंट के समय आप इस कूपन का इस्तेमाल करके 2000 रुपए की सेटलमेंट कर सकते हैं।
यह हो सकती है कीमत
इन दोनो फोन के मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च के बाद अमेरिका में इनकी कीमत 720 डॉलर से लेकर 930 डॉलर के बीच चल रही है, इसे अगर भारतीय करेंसी में बदला जाए और भारत में कीमत का अंदाजा लगाया जाए तो इनकी कीमत 47000 रुपए से लेकर 60000 रुपए के बीच रह सकती है।
Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ के फीचर्स इस तरह से हैं।
Book Samsung Galaxy S9 in Just Rs 2000
Latest Business News